रायगढ़: मुखबिर की सूचना पर रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत कसाईपाली छपोरा में दबिश देकर महिला कलावती चौहान को हिरासत में लिया है. आरोपी पिछले 3 साल से फरार थी. वहीं दूसरा आरोपी अमरनाथ कर्ष फरार है. दोनों आरोपियों ने 7 ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर लगभग 5 लाख रूपये की ठगी (Woman arrested for cheating in the name of loan) की है. छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप रायगढ़ पुलिस धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों को अन्य प्रदेशों से लाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. वहीं आज भी बहुत से मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं.
आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया: रायगढ़ पुलिस ने 7 ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की है. पुलिस ने लगभग 5 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों में से एक महिला आरोपी कलावती चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला पुसौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसाईपाली छपोरा में रह रही थी, जिसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ के पास मालगाड़ी के इंजन टकराए
क्या है पूरा मामला: जिला रायगढ़ के 7 शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत कसाईपाली छपोरा के निवासी हैं. जिन्होंने अक्टूबर 2018 में शिकायत की थी कि आरोपी कलावती चौहान और अमरनाथ कर्ष ने 25-25 हजार रूपये एचडीएफसी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखे से पैसे का हरण किया था. लोन की किस्त की रकम अदायगी नहीं होने के कारण बैंक द्वारा नोटिस मिलने पर यह तथ्य उजागर हुआ. आरोपी अमरनाथ कर्ष और कलावती चौहान पर अक्टूबर 2018 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. अब तक पुलिस को एक आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है. जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही है.