रायगढ़/जशपुर: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के नाम पर सभी घायलों को गोबर से ढंक दिया. ग्रामीणों का मानना है कि इससे बिजली का प्रभाव कम हो जाता है, हालांकि बहुत देर तक घायलों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आने पर उन्हें रायगढ़ के लैलूंगा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
रायगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
जशपुर जिले के फरसाबहार में सुनील साय, राजू तिर्की और चंपा राउत पर बिजली गिरने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें गोबर के गड्ढे में ढंक दिया था. वजह पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि तीनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी थी, जिसके बाद उनके उपचार के लिए ऐसा किया गया है. ग्रामीणों की पुरानी मान्यता है कि बिजली गिरने पर व्यक्ति को गोबर से ढंक दिया जाए, तो पीड़ित के शरीर पर बिजली का प्रभाव कम हो जाता है. बहुत देर तक पीड़ितों को गोबर में ढंककर रखने के बाद भी जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण उन्हें फरसाबहार अस्पताल लेकर गए, लेकिन उस अस्पताल के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस अस्पताल सील कर दिया गया था. इसके बाद ग्रामीण उन्हें रायगढ़ जिले के लैलूंगा अस्पताल में लेकर गए, जहां तीनों का इलाज जारी है.
आकाशीय बिजली गिरने से हो चुकी है युवक की मौत
रायगढ़ जिले में एक युवक की कुछ दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी. युवक पुसौर ब्लॉक के केनसरा गांव का रहने वाला था, जो अपने खेतों में फसल देखने गया हुआ था.