ETV Bharat / city

Chhattisgarh municipal elections 2021: सारंगढ़ चुनाव में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, विकास के नाम पर छले गए हैं लोग - मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग नाराज

नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में चुनावी का बिगुल बज गया है. कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने (Congress-BJP face to face) है. दोनों ही राजनैतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशी चयन को लेकर सलाह-मशविरा (Consultation regarding candidate selection) और मंथन शुरू कर दी है. दावेदार भी शक्ति प्रदर्शन और अपनी पहुंच दिखाकर नाम फाईनल कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

sarangarh municipality election 2021
sarangarh municipality election 2021
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:41 PM IST

रायगढ़ः नगर पालिका परिषद सारंगढ़ चुनावी का बिगुल बज गया है. दोनों ही राजनैतिक पार्टियों में प्रत्याशी चयन (Candidate selection in political parties) को लेकर सलाह-मशविरा और मंथन शुरू है. दावेदार भी शक्ति प्रदर्शन और अपनी पहुंच दिखाकर नाम फाईनल कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. 2 दिसंबर से कांग्रेस पार्टी में यह घमासान थम सकता है.

ऐसा कहा जा रहा है की कांग्रेस रायपुर बैठक के बाद 2 दिसंबर को प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी (list of candidates) कर देगी. वहीं बीजेपी में अभी बैठकों का दौर जारी है.

sarangarh municipality election 2021

15 वार्डों में होगा चुनाव

संभवतः वह अपनी लिस्ट कांग्रेस के बाद ही जारी करेगी. नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 15 वार्डों में चुनाव (Election in 15 wards in Nagar Palika Parishad Sarangarh) होना है. भाजपा में अध्यक्ष के लिए कोई सशक्त दावेदार नहीं दिख रहा. जिसका लाभ कांग्रेस को आसानी से मिलेगा. वर्तमान में नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में भाजपा के अमित अग्रवाल अध्यक्ष के पद पर रहे.

Chhattisgarh municipal elections 2021: बिलासपुर में बड़े नेताओं के चक्कर काटने लगे हैं संभावित उम्मीदवार

मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग नाराज

शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर खासा नाराज हैं. साफ-सफाई, सड़क, पानी, बिजली, नाली और स्वास्थ्य सुविधा की अनदेखी भाजपा के लिए चुनौती बन गई है. वहीं, कांग्रेस अपने तीन साल के कार्यालय में किए गए विकास कार्य, जिले की घोषणा को लेकर जीत का दम भर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो शहर में वर्षों से विकास के नाम पर शहरवासियों को छला गया है.

1920 का नगर पालिका आज भी बदहाल है. इतिहास में जाने जाना वाला सारंगढ़ आज गुमनामी के अंधेरे में चला गया है. जिला बनने के बाद एक बार मौका है कि इसका बेहतर विकास हो. जिसके लिए परिषद में अच्छे और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वालों को बैठना होगा. हालांकि चुनाव में जीत को लेकर सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

रायगढ़ः नगर पालिका परिषद सारंगढ़ चुनावी का बिगुल बज गया है. दोनों ही राजनैतिक पार्टियों में प्रत्याशी चयन (Candidate selection in political parties) को लेकर सलाह-मशविरा और मंथन शुरू है. दावेदार भी शक्ति प्रदर्शन और अपनी पहुंच दिखाकर नाम फाईनल कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. 2 दिसंबर से कांग्रेस पार्टी में यह घमासान थम सकता है.

ऐसा कहा जा रहा है की कांग्रेस रायपुर बैठक के बाद 2 दिसंबर को प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी (list of candidates) कर देगी. वहीं बीजेपी में अभी बैठकों का दौर जारी है.

sarangarh municipality election 2021

15 वार्डों में होगा चुनाव

संभवतः वह अपनी लिस्ट कांग्रेस के बाद ही जारी करेगी. नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 15 वार्डों में चुनाव (Election in 15 wards in Nagar Palika Parishad Sarangarh) होना है. भाजपा में अध्यक्ष के लिए कोई सशक्त दावेदार नहीं दिख रहा. जिसका लाभ कांग्रेस को आसानी से मिलेगा. वर्तमान में नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में भाजपा के अमित अग्रवाल अध्यक्ष के पद पर रहे.

Chhattisgarh municipal elections 2021: बिलासपुर में बड़े नेताओं के चक्कर काटने लगे हैं संभावित उम्मीदवार

मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग नाराज

शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर खासा नाराज हैं. साफ-सफाई, सड़क, पानी, बिजली, नाली और स्वास्थ्य सुविधा की अनदेखी भाजपा के लिए चुनौती बन गई है. वहीं, कांग्रेस अपने तीन साल के कार्यालय में किए गए विकास कार्य, जिले की घोषणा को लेकर जीत का दम भर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो शहर में वर्षों से विकास के नाम पर शहरवासियों को छला गया है.

1920 का नगर पालिका आज भी बदहाल है. इतिहास में जाने जाना वाला सारंगढ़ आज गुमनामी के अंधेरे में चला गया है. जिला बनने के बाद एक बार मौका है कि इसका बेहतर विकास हो. जिसके लिए परिषद में अच्छे और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वालों को बैठना होगा. हालांकि चुनाव में जीत को लेकर सभी अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.