जांजगीर-चांपा : बाराद्वार पुलिस ने सप्ताह भर पहले हुए चोरी के मामले का खुलासा करने में सफलता पाई है. पुलिस ने चोरी की गई नकदी रकम 02 लाख 60 हजार रुपए के साथ सोने चांदी के जेवरात को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार (Seven accused arrested in Bardwar theft case) किया है. वहीं आरोपियों ने जिस व्यापारी ने चोरी का माल खरीदकर सोनार को गलाने के लिए दिया, उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है. इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस के कब्जे में हैं.
कब की है वारदात : घटना 22 मार्च 2022 की है. जहां रवि सिंह गोंड के घर में चोरी हुई थी. रवि के घर से 2 पेटी गायब थे. जिसमें सोने और चांदी के गहने समेत नकदी रकम भी रखी थी. जेवर की कीमत 1 लाख 16 हजार 500 थी जबकि 2 लाख 60 हजार की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया (Cash and jewelry theft in Bardwar) था. इस बात की सूचना बारद्वार पुलिस को दी गई. जिसके बाद पीड़ित के निशानदेही पर लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई. जिसमें लोहराकोट गांव के संदेही ललित सिंह को थाने बुलाकर पुलिस ने कड़ाई से पूछा. जिसके बाद ललित सिंह ने बताया कि उसने रवि से पैसे उधार मांगे थे. लेकिन रवि ने देने से मना कर दिया. जिसके बाद उसी ने ही चोरी के लिए प्लानिंग की.
ये भी पढ़ें- सास-ससुर की हत्या करने वाला गिरफ्तार, हत्या की बताई ये वजह
पुलिस ने किया खुलासा : चोरी को अंजाम देने के लिए ललित सिंह ने अपने साथी पंचराम, गोवर्धन सिंह, उमेद यादव, दौलत राम की मदद ली.पांचों ने चोरी की गई रकम दो लाख 60 हजार आपस में बांट ली. इसके बाद जो गहने मिले उसे अर्जुन निषाद ने अपने पास रखकर आधे रायपुर के व्यापारी पंकज बाजपेयी को बेचने के लिए दिए. पुलिस ने अर्जुन की निशानदेही पर व्यापारी की गिरफ्तारी करके माल बरामद किया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर ललित तक पहले पुलिस पहुंची. फिलहाल सभी सातों आरोपी सलाखों (Seven accused arrested in Bardwar theft case) के पीछे हैं.