ETV Bharat / city

Raigarh Employment News : रायगढ़ में 30 मार्च को जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन - Raigarh Employment News

रायगढ़ में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र (Raigarh Employment Guidance Center) आगामी 30 मार्च को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कर रहा है.

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:22 PM IST

रायगढ़ : भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा. (job fair organized in Raigarh ) जिसमें निजी संस्थानों में कुल 577 पद रिक्त है. पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं. प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें SLR पावर प्लांट खरसिया में सिक्यूरिटी गार्ड के 30 पद रिक्त है. जिसके लिए 12 वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसमें 12 हजार रुपये वेतनमान के साथ आवास व्यवस्था फ्री दी जाएगी.

किन जगहों पर होना है प्लेसमेंट : इसके साथ ही चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर, टिकरापारा रायगढ़ में कुल 71 पद रिक्त है जिनमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पद, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर में 10 पद, ब्रांच मैनेजर में 10 पद एवं HR में 01 पद रिक्त है.नेशनल फाईनेंशियल सर्विसेस, शॉप नंबर 20-21 कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 5 पद, मे.पेटीएम सर्विस प्रा.लि. 6 फ्लोर ब्लॉक 607 साकेत प्लाजा भाटापारा रायपुर में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पद, उमेश ट्रेवल्स ढिमरापुर चौक, रामभांठा रायगढ़ में ऑटोमोबाइल सुपरवाईजर का 01 पद, ड्रायवर के 10 पद, मार्केटिंग के लिए 2, अकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिष्ट में 1-1 पद रिक्त है.

सिक्योरिटी, मार्केटिंग और ऑफिस जॉब्स : निरमा वाशिंग कंपनी प्रा.लि.रायपुर में पैकिंग कार्य के लिए 12 पद, अनुपम डायग्नोसिस रायगढ़ में लैब टैक्नीशियन के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद एवं मैनेजर के 2 पद रिक्त हैं. वहीं अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि.रायपुर में मार्केटिंग के लिए 5, सिक्यूरिटी गार्ड के 240 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5 पद एवं एजेंट के 30 पद, श्री बजरंग मोटर्स रायगढ़ में डीजल मैकेनिक के 12 पद, पार्ट्स मैनेजर, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग मैनेजर के 1-1 पद रिक्त है. एनएस डेकर ढिमरापुर रोड, रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद, गोडाउन मैनेजर, मेस्यूरमेंट ब्वॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (marketing executive), ऑफिस ब्वॉय, प्यून एवं वर्कर/लेबर में 1-1 पद रिक्त हैं.

ये भी पढ़ें : SECL बरौद प्रबंधन ने मानी ग्रमीणों की मांग, ग्रामीणों ने ETV भारत को दिया धन्यवाद

जानकारी के लिए संपर्क नंबर : राजकुमार ग्लोबल सीटी निधि लि.फरसाबहार, कांसाबेल जिला-जशपुर में डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर के 3 पद, ब्लॉक कोआर्डिनेटर में 6 पद एवं बीसी पाइंट में 100 पद रिक्त हैं. इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ में एवं दूरभाष क्रमांक 07762-223042 में संपर्क किया जा सकता है.

रायगढ़ : भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30 मार्च 2022 को सुबह 10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में किया जाएगा. (job fair organized in Raigarh ) जिसमें निजी संस्थानों में कुल 577 पद रिक्त है. पात्र एवं योग्यताधारी आवेदक अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं. प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें SLR पावर प्लांट खरसिया में सिक्यूरिटी गार्ड के 30 पद रिक्त है. जिसके लिए 12 वीं पास पुरूष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिसमें 12 हजार रुपये वेतनमान के साथ आवास व्यवस्था फ्री दी जाएगी.

किन जगहों पर होना है प्लेसमेंट : इसके साथ ही चैतन्य इंडिया फाइनेंस प्रा.लि.इंदिरा नगर, टिकरापारा रायगढ़ में कुल 71 पद रिक्त है जिनमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव के 50 पद, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर में 10 पद, ब्रांच मैनेजर में 10 पद एवं HR में 01 पद रिक्त है.नेशनल फाईनेंशियल सर्विसेस, शॉप नंबर 20-21 कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 5 पद, मे.पेटीएम सर्विस प्रा.लि. 6 फ्लोर ब्लॉक 607 साकेत प्लाजा भाटापारा रायपुर में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 25 पद, उमेश ट्रेवल्स ढिमरापुर चौक, रामभांठा रायगढ़ में ऑटोमोबाइल सुपरवाईजर का 01 पद, ड्रायवर के 10 पद, मार्केटिंग के लिए 2, अकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिष्ट में 1-1 पद रिक्त है.

सिक्योरिटी, मार्केटिंग और ऑफिस जॉब्स : निरमा वाशिंग कंपनी प्रा.लि.रायपुर में पैकिंग कार्य के लिए 12 पद, अनुपम डायग्नोसिस रायगढ़ में लैब टैक्नीशियन के 2 पद, एक्स-रे टेक्नीशियन के 2 पद एवं मैनेजर के 2 पद रिक्त हैं. वहीं अलर्ट सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि.रायपुर में मार्केटिंग के लिए 5, सिक्यूरिटी गार्ड के 240 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5 पद एवं एजेंट के 30 पद, श्री बजरंग मोटर्स रायगढ़ में डीजल मैकेनिक के 12 पद, पार्ट्स मैनेजर, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग मैनेजर के 1-1 पद रिक्त है. एनएस डेकर ढिमरापुर रोड, रायगढ़ में सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद, गोडाउन मैनेजर, मेस्यूरमेंट ब्वॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (marketing executive), ऑफिस ब्वॉय, प्यून एवं वर्कर/लेबर में 1-1 पद रिक्त हैं.

ये भी पढ़ें : SECL बरौद प्रबंधन ने मानी ग्रमीणों की मांग, ग्रामीणों ने ETV भारत को दिया धन्यवाद

जानकारी के लिए संपर्क नंबर : राजकुमार ग्लोबल सीटी निधि लि.फरसाबहार, कांसाबेल जिला-जशपुर में डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर के 3 पद, ब्लॉक कोआर्डिनेटर में 6 पद एवं बीसी पाइंट में 100 पद रिक्त हैं. इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, रायगढ़ में एवं दूरभाष क्रमांक 07762-223042 में संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.