रायगढ़ः छत्तीसगढ़ नगर पालिका चुनाव (chhattisgarh municipal election) में कांग्रेस का दबदबा (Congress's dominance) देखने को मिला है. रायगढ़ जिले के सारंगढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव (sarangarh municipality election result) में 11 कांग्रेसी प्रत्याशी, तीन बीजेपी एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कराई है. रायगढ़ नगर पालिका निगम उपचुनाव (Raigarh Municipal Corporation byelection result) में भी कांग्रेस को शानदार जीत हासिल हुई है. रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 और 25 में भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने कब्जा किया है.
रायगढ़ नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों वार्ड में जीत दर्ज की है. शहर के वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना कमल पटेल ने भाजपा के श्रवण सिदार को 22 वोट से पराजित किया और वार्ड क्रमांक 25 में कांग्रेस की सपना सिदार ने 205 वोटों से जीत दर्ज की. यहां से भाजपा प्रत्याशी रश्मि गवेल को 682 मत मिला, जबकि सपना सिदार को 887 मत मिले.
रायगढ़ वार्ड संख्या 09 और 25 में कांग्रेस का दबदबा
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 और 25 में मतों की संख्या काफी कम थी. वार्ड नंबर 9 में कांग्रेस की रंजना कमल पटेल को 957 व भाजपा के श्रवण सिदार को 935 वोट मिला. रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस ने दोनों ही वार्ड में जीत दर्ज की. वहीं, रायगढ़ विधायक ने दोनों विजयी महिला प्रत्याशी को जीत के लिए बधाई दी. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने छत्तीसगढ़ के सभी उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेश सरकार ने जो 3 साल में काम किया है, उसी का परिणाम है कि आज कांग्रेस प्रत्याशियों ने प्रदेश में अपनी जीत दर्ज कराई है.
इधर, सारंगढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव में कुल 15 वार्डों में से 11वार्ड में कांग्रेस, तीन वार्ड में बीजेपी, और एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कराई है. सूत्रों की मानें तो वार्ड क्रमांक 15 के कांग्रेस प्रत्याशी सोनी अजय बंजारे को नगर पालिका परिषद सारंगढ़ का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
सारंगढ़ वार्डवार विजयी प्रत्याशी
01. कमलकांत निराला (निर्दलीय)
02. कमला किशोर निराला (कांग्रेस)
03. किरण नंदू मल्होत्रा (कांग्रेस)
04. मयूरेश केशरवानी (भाजपा)
05. शांति मालाकार (कांग्रेस)
06. रामकुमार यादव लंबू (कांग्रेस)
07. सुनील यादव (कांग्रेस)
08. शुभम बाजपेयी (कांग्रेस)
09. अमित तिवारी (भाजपा)
10. रामनाथ सिदार (कांग्रेस)
11. सरिता शंकर चंद्रा (कांग्रेस)
12. गीता महेंद्र थवाईत (कांग्रेस)
13. सत्येंद्र बरगाह (भाजपा)
14. संगीता सिंह ठाकुर (कांग्रेस)
15. सोनी अजय बंजारे (कांग्रेस)
सारंगढ़ में किस पार्टी को मिली कितनी सीट
कांग्रेस - 11
भाजपा - 03
निर्दलीय -01