रायगढ़: पूरे छत्तीसगढ़ से वकीलों की फौज रायगढ़ पहुंच रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ ये वकील जिले के अंबेडकर चौक में एकजुट होंगे. जिसके बाद पूरे शहर में रैली निकाली (Advocates rally in Raigarh ) जाएगी. लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.
शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर लगाए गए स्वागत द्वार
अधिवक्ता संघ की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों और तहसील मुख्यालयों से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए शहर के प्रवेश मार्गों में स्वागत द्वार बनाए गए हैं. इन प्रवेश द्वारों पर अधिवक्ता संघ के सदस्य मौजूद होंगे. जो बाहर से आए वकीलों को रैली स्थल की जानकारी देंगे.
ये है रैली का रूट चार्ट
रायगढ़ के अंबेडकर चौक में धरना स्थल में सभी इकट्ठे होंगे और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद रैली कलेक्ट्रेट होते हुए शनि मंदिर, रामनिवास टॉकीज चौक, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा श्याम टॉकीज रोड होते हुए गद्दी चौक, पुत्री शाला रोड तमस्कर, गौरी शंकर मंदिर, गोपी टॉकीज और चक्रधर नगर चौक होते हुए अंबेडकर प्रतिमा के पास स्थित धरना स्थल में रैली का समापन होगा. रैली के बाद बीएसएनएल कार्यालय के सामने स्थित सिंधी धर्मशाला में प्रदेश के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों से आए अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
अधिवक्ता संघ की ओर से रैली के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. बाहर से आ रहे किसी भी अधिवक्ता को यदि किसी प्रकार की जानकारी चाहिए अथवा कोई सहयोग चाहिए तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है-
राजेंद्र पांडे 903 9961119, विष्णु सेवा गुप्ता 98261 54791, सत्येंद्र सिंह 80 8581 2688, महेंद्र यादव 98271 73057, मनोज तिवारी 98261 55871, कौशल सिंह राजपूत 9827115396.
Raigarh Tehsildar and lawyer dispute : रायगढ़ कोर्ट से मिली तीन अधिवक्ताओं को जमानत
बाहर से आए अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था
प्रदेश के विभिन्न स्थानों से अपनी गाड़ियों से पहुंच रहे वकीलों के लिए पार्किंग की व्यवस्था जिला न्यायालय परिसर और मिनी स्टेडियम में की गई है. रैली में शामिल होने आए किसी भी व्यक्ति के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. वे अपने गाड़ियों की पार्किंग जिला न्यायालय परिसर और मिनी स्टेडियम में कर सकते हैं.
ड्रेस कोड में रैली में शामिल होंगे अधिवक्ता
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने शनिवार को बताया कि रायगढ़ में आयोजित विशाल रैली के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर फैसले लिए गए. पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता अपने ड्रेस कोड में रैली में शामिल होंगे. रायगढ़ बार एसोसिएशन के सभी सदस्य रैली में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे. इसके साथ ही प्रदेश भर के प्रत्येक जिले और तहसील बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि आयोजित होने वाली इस महारैली में शामिल होने के लिए रायगढ़ आ रहे हैं.
आम जनता और सभी संगठनों से अपील
अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से आम जनता और सभी संगठनों से अपील की गई है कि वो अंबेडकर चौक से 2:00 बजे निकलने वाली महारैली में शामिल हो और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान दे. रैली पूरी तरह से अधिवक्ता संघ के बैनर तले होनी है.