रायगढ़: आबकारी विभाग लगातार जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही है. फिर भी लोग अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला खरसिया तहसील के अंजोरीपाली में देखने को मिला. जहां आरोपी ने छत में पानी टंकी बनवाकर अंडर ग्राउंड पाइप छिपाकर नल लगा रखा था. इस नल से ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेचा करता था. महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी विभाग ने (Accused arrested for selling illegal Mahua liquor) कार्रवाई की है. raigarh crime news
यह भी पढ़ें: रायगढ़ कांड पर छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने इन्हें जारी किया नोटिस
क्या है पूरा मामला: 28 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अंजोरीपाली में अवैध महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने कार्रवाई की है. आरोपी मनोज जोल्हे हरिजन मोहल्ला अंजोरीपाली चौकी खरसिया के रिहायशी मकान की जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी द्वारा ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी, जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था. इस नल से ही ग्राहकों को महुआ शराब बेची जाती थी.
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई: आबकारी विभाग के खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल और जिला स्तरीय उड़नदस्ता प्रभारी रमेश सिदार ने कार्रवाई की है. आरोपी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.