ETV Bharat / city

ETV भारत से रायगढ़ पेपर मिल गैस रिसाव के पीड़ितों ने सुनाई आपबीती - पेपर मिल के घायल

रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव के बाद गड्ढे में गिरने से सात मजदूर घायल हो गए हैं. तीन मजदूरों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. मजदूरों की हालत बिगड़ने पर हादसे का खुलासा हुआ.

7-injured-in-gas-leak-in-paper-mill-of-raigarh
घायल लोग
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:40 PM IST

Updated : May 7, 2020, 8:13 PM IST

रायगढ़: तेतला की शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव होने से 7 मजदूर बीमार हैं. ETV भारत ने जब मजदूरों से बात की, तो उन्होंने बताया कि वे काम के दौरान गैस लीक होने से एक-एक कर गड्ढे में गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई हैं. मजदूरों को मिल संचालक ने रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था. 3 मजदूरों की हालत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ है. गंभीर रूप से घायल तीनों ही मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया.

रायगढ़ में घायल मजदूरों ने ETV भारत को सुनाई आपबीती

हादसे में घायल मजदूर ने ETV भारत से बताया कि शक्ति पेपर मिल में नोटबुक बनाई जाती है. पिछले कुछ दिनों से प्लांट बंद था और कर्मचारी उसकी सफाई करने के लिए गए थे. इस दौरान सभी कर्मचारी गढ्ढे में एक-एक कर गिर पड़े. इसके बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. मजदूरों ने बताया कि होश आने पर वो अस्पताल में थे. बता दें कि ये मिल दीपक गुप्ता नाम के व्यक्ति की है. मिल मालिक ने अपनी गलती मानते हुए सभी के इलाज की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

विशाखापट्टनम गैस लीक : आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएचएमओ एस एन केशरी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. तीनों ही पीड़ितों को रायपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

वहीं एक दर्दनाक घटना विशाखापट्टनम के आर आर वेंकटपुरम गांव में सामने आई है, जहां एलजी पॉलीमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. स्टाइरीन गैस लीक होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या होने लगी. फिलहाल 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

रायगढ़: तेतला की शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव होने से 7 मजदूर बीमार हैं. ETV भारत ने जब मजदूरों से बात की, तो उन्होंने बताया कि वे काम के दौरान गैस लीक होने से एक-एक कर गड्ढे में गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई हैं. मजदूरों को मिल संचालक ने रायगढ़ के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया था. 3 मजदूरों की हालत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ है. गंभीर रूप से घायल तीनों ही मजदूरों को रायपुर रेफर कर दिया गया.

रायगढ़ में घायल मजदूरों ने ETV भारत को सुनाई आपबीती

हादसे में घायल मजदूर ने ETV भारत से बताया कि शक्ति पेपर मिल में नोटबुक बनाई जाती है. पिछले कुछ दिनों से प्लांट बंद था और कर्मचारी उसकी सफाई करने के लिए गए थे. इस दौरान सभी कर्मचारी गढ्ढे में एक-एक कर गिर पड़े. इसके बाद उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. मजदूरों ने बताया कि होश आने पर वो अस्पताल में थे. बता दें कि ये मिल दीपक गुप्ता नाम के व्यक्ति की है. मिल मालिक ने अपनी गलती मानते हुए सभी के इलाज की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

विशाखापट्टनम गैस लीक : आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएचएमओ एस एन केशरी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. तीनों ही पीड़ितों को रायपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

वहीं एक दर्दनाक घटना विशाखापट्टनम के आर आर वेंकटपुरम गांव में सामने आई है, जहां एलजी पॉलीमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. स्टाइरीन गैस लीक होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या होने लगी. फिलहाल 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.