रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. रायगढ़ जिले में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 4 मरीज रायगढ़ से हैं और एक लैलूंगा का है. सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 4 मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे और एक लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में था.
SPECIAL: विश्व मधुमेह जागृति दिवस आज, शहरी लाइफस्टाइल ने बढ़ाया डायबिटीज का खतरा
रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. इनमें से 73 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. रायगढ़ में अभी 29 एक्टिव केस हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. जिले में अब होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. ठीक होकर लौट चुके लोगों को भी विभाग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किए जाने की सलाह दे रहा है. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दे रहा है.
छत्तीसगढ़ में 2500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार हो चुका है. अब तक कुल 2 हजार 545 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक्टिव मरीज अब तक 647 हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. शासन और प्रशासन लगातार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है. राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज राजनांदगांव जिले में है. राजधानी रायपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इस बीच राज्य में बस का संचालन भी शुरू कर दिया है.