ETV Bharat / city

महिला की घर में मिली खून से सनी लाश, हत्या का अंदेशा - Murder in Dullapur market of Pandariya police station area

कवर्धा के दुल्लापुर गांव में एक महिला की खून से सनी लाश घर में मिली (Woman body found in Dullapur market) है. परिवार इसे दुर्घटना मान रहा था. लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

Woman body found in Kawardha
कवर्धा में मिली महिला की लाश
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:36 PM IST

कवर्धा : पूरा मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लापुर बाजार का (Murder in Dullapur market of Pandariya police station area) है. जहां अपने ही घर के टायलेट में महिला की खून से सनी लाश मिली है. इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ,डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची और छानबीन करने में जुटी हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास लोगों से पूछताछ जारी है.

कवर्धा में मिली महिला की लाश

कौन थी महिला : महिला का पति काफी समय पहले ही मर चुका था. वहीं सौतेला बेटा और बहू घर से अलग दूसरी जगह रहते हैं.महिला जब सुबह नहीं दिखी तो बहू ने महिला को आवाज दी. लेकिन कोई आवाज नहीं आई.घर में दाखिल होने पर बहू ने टायलेट में महिला का खून से लथपथ शव (Woman body found in Kawardha) देखा. जिसकी सूचना अपने पति को दी.

ये भी पढ़ें -कवर्धा में टोनही के शक में महिला की हत्या

पुलिस कर रही जांच : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि दुल्लापुर बाजार गांव में महिला रामकली धुर्वे की टॉयलेट मे गिरकर मौत हो गई है. सूचना के बाद पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. जिससे महिला के मौत का कारण सिर पर वारकर हत्या होना प्रतीत हो रहा (Woman body found in Dullapur market) है. जिसके बाद मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड को लेकर पहुंची और घर के हर एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

कवर्धा : पूरा मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लापुर बाजार का (Murder in Dullapur market of Pandariya police station area) है. जहां अपने ही घर के टायलेट में महिला की खून से सनी लाश मिली है. इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ,डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंची और छानबीन करने में जुटी हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास लोगों से पूछताछ जारी है.

कवर्धा में मिली महिला की लाश

कौन थी महिला : महिला का पति काफी समय पहले ही मर चुका था. वहीं सौतेला बेटा और बहू घर से अलग दूसरी जगह रहते हैं.महिला जब सुबह नहीं दिखी तो बहू ने महिला को आवाज दी. लेकिन कोई आवाज नहीं आई.घर में दाखिल होने पर बहू ने टायलेट में महिला का खून से लथपथ शव (Woman body found in Kawardha) देखा. जिसकी सूचना अपने पति को दी.

ये भी पढ़ें -कवर्धा में टोनही के शक में महिला की हत्या

पुलिस कर रही जांच : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि दुल्लापुर बाजार गांव में महिला रामकली धुर्वे की टॉयलेट मे गिरकर मौत हो गई है. सूचना के बाद पंडरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. जिससे महिला के मौत का कारण सिर पर वारकर हत्या होना प्रतीत हो रहा (Woman body found in Dullapur market) है. जिसके बाद मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड को लेकर पहुंची और घर के हर एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.