महासमुंद: पुरातात्विक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा पर आयोजित दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव का समापन हो गया. समापन पर ओडिशी एकल और ग्रुप नृत्य के साथ ही अनुज नाइट ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने समारोह (Tamradhwaj Sahu at Sirpur Festival) में मौजूद लोगों को माघ पूर्णिमा की बधाई दी और कहा कि 'सरकार ने तीन सालों में छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को सहेजने का काम किया है.
Egyptian Vulture in Durg: दुर्ग में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, क्या यह है जटायु का वंश
सिरपुर महोत्सव का समापन (closing ceremony of Sirpur Festiva)
सिरपुर महोत्सव में दो दिनों तक लोक कला और संस्कृति की छटा बिखरी. समापन के दिन स्थानीय कलाकारों का पंथी नृत्य, सुवा नृत्य, कर्मा नृत्य और नाटक लोगों को खूब पसंद आया. ओडिशी एकल और ग्रुप नृत्य, अनुज नाइट का दर्शकों ने देर रात तक लुत्फ उठाया. समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, सरकार सिरपुर को विश्व धरोहर में लाने लगातार काम कर रही है. लेकिन केंद्र से सही जानकारी और सहयोग नहीं मिल रहा है. पहले की तरह भव्य सिरपुर महोत्सव मनाने साहू ने संस्कृति विभाग से चर्चा करने की बात कही. ताकि राजिम की तरह सिरपुर को भी जन मानस के पटल पर लाया जा सके.