ETV Bharat / city

बुजुर्ग मां की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, बेटा, बहू और नाती गिरफ्तार - Woman murdered in Pithora

महासमुंद के पिथौरा क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने उसके बेटे, बहू और नाती को गिरफ्तार कर लिया है.

son-killed-his-mother-in-mahasamund-and-threw-dead-body-in-pond
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 2:14 PM IST

महासमुंद: पिलवापाली तालाब में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने मृतका की हत्या के आरोप में उसके बेटे, बहू और नाती को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटा, बहू और नाती गिरफ्तार

महासमुंद के पिलवापाली गांव के तालाब में गांव की कार्तिकमती की लाश रस्सी से बंधी मिली थी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का केस मानते हुए शक के आधार पर मृतका के बेटे मन्नू लाल पटेल से पूछताछ शुरू की थी. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मन्नूलाल से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि पोला के दिन कार्तिकमती आंगन में मिट्टी का काम कर रही थी. ऐसी मान्यता है कि पोला के दिन मिट्टी का काम नहीं किया जाता. इस बात को लेकर मां को मन्नूलाल ने काम करने से मना कर दिया, जिसकी बात उसकी मां ने अनसुनी कर दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई शुरू हो गई.

पढ़ें- बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई

बेटे से नाराज महिला ने दिनभर खाना नहीं खाया और पास की दुकान में बिस्किट लेने गई और पूरी कहानी दुकानदार को सुनाई. जब इस बात का पता मन्नूलाल और उसके बेटे रामप्रसाद पटेल को लगा, तो उसने घर जाकर अपनी मां से पूछा और इस दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मन्नूलाल ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया. मार लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद मन्नूलाल, उसकी पत्नी और बेटे रामप्रसाद ने उस ईंट से महिला के शव को बांधकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने सभी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

महासमुंद: पिलवापाली तालाब में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने मृतका की हत्या के आरोप में उसके बेटे, बहू और नाती को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटा, बहू और नाती गिरफ्तार

महासमुंद के पिलवापाली गांव के तालाब में गांव की कार्तिकमती की लाश रस्सी से बंधी मिली थी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का केस मानते हुए शक के आधार पर मृतका के बेटे मन्नू लाल पटेल से पूछताछ शुरू की थी. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मन्नूलाल से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि पोला के दिन कार्तिकमती आंगन में मिट्टी का काम कर रही थी. ऐसी मान्यता है कि पोला के दिन मिट्टी का काम नहीं किया जाता. इस बात को लेकर मां को मन्नूलाल ने काम करने से मना कर दिया, जिसकी बात उसकी मां ने अनसुनी कर दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई शुरू हो गई.

पढ़ें- बलरामपुर: विक्षिप्त भाई की तड़पा-तड़पाकर ली जान, सलाखों के पीछे छोटा भाई

बेटे से नाराज महिला ने दिनभर खाना नहीं खाया और पास की दुकान में बिस्किट लेने गई और पूरी कहानी दुकानदार को सुनाई. जब इस बात का पता मन्नूलाल और उसके बेटे रामप्रसाद पटेल को लगा, तो उसने घर जाकर अपनी मां से पूछा और इस दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मन्नूलाल ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया. मार लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद मन्नूलाल, उसकी पत्नी और बेटे रामप्रसाद ने उस ईंट से महिला के शव को बांधकर तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने सभी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.