ETV Bharat / city

महासमुंद में रेल पीएससी टीम का दौरा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश - Passenger Safety Committee at Mahasamund station

महासमुंद में केन्द्र सरकार के रेलवे बोर्ड की पीएससी यानी यात्री सुरक्षा कमेटी के पांच सदस्यीय(Rail PSC team visit in Mahasamund ) टीम पहुंची. इस दौरान टीम ने स्टेशन का निरीक्षण करके खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए.

Rail PSC team visit in Mahasamund
महासमुंद में रेल पीएससी टीम का दौरा
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:08 PM IST

महासमुंद : केन्द्र सरकार की रेलवे बोर्ड की पीएससी ( यात्री सुरक्षा कमेटी ) के पांच सदस्यीय टीम रेलवे बोर्ड के चेयरमेन पीके कृष्णदास के नेतृत्व में महासमुंद रेलवे स्टेशन (Passenger Safety Committee at Mahasamund station)पहुंची. ये टीम चार दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आई हुई है.ये टीम रायपुर डिविजन , नागपुर डिविजन , बिलासपुर डिविजन और संबलपुर डिविजन के स्टेशनों का निरीक्षण करेगी.

महासमुंद में रेल पीएससी टीम का दौरा

यात्री सुविधा की हुई मांग : निरीक्षण के बाद पीएससी की टीम ने महासमुंद की स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके उनकी मांग और सुझाव लिए. इसके बाद इस टीम ने अरण्ड ,बागबाहरा एवं खरियार रोड स्टेशनों का निरीक्षण किया. टीम ने महासमुंद रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर में जाकर माइक को चेक किया. साथ ही कतारबद्ध होकर टिकट लेने और डिवाइडर बनाने की बात कही.

स्टेशन में दिखीं खामियां : जांच टीम को यात्री प्रतिक्षालय, पानी की सुविधा, जनता खाना, शौचालय में खामियां (Lack of passenger facilities in Mahasamund station) दिखीं. जिसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को व्यस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से टीम ने चर्चा की. जिसमें पता चला कि यहां महिला पुलिसकर्मी नहीं है. वहीं महासमुंद रेलवे पुलिस सिर्फ दो ट्रेनों में ही गश्त करती है. जिससे टीम नाराज हुई.

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर रेंज के RPF आईजी पहुंचे महासमुंद रेलवे स्टेशन, थाने का किया निरीक्षण

दिल्ली में रखी जाएगी रिपोर्ट : सुरक्षा कमेटी सदस्य का कहना है कि पहले दिन बिलासपुर के कुछ स्टेशनों का निरीक्षण किया. दूसरे दिन महासमुंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण हुआ. यहाँ पर जो-जो कमी दिखी है और जो होना आवश्यक है. उसे दिल्ली में हर माह होने वाली बैठक में रखा जाएगा. महासमुंद में ट्रेनों का स्टॉपेज , नई ट्रेन , पानी ,स्वास्थ्य सुविधा ,स्वच्छता की कमी देखने को मिली है. वहीं महासमुंद को रायपुर डिविजन मे शामिल करने , कोच डिस्प्ले की मांग हुई है. इस दौरान पीएससी के सदस्य ने बताया कि कोविड के दौरान बंद ट्रेनों का संचालन जून के अंत तक शुरु हो जायेगा.

महासमुंद : केन्द्र सरकार की रेलवे बोर्ड की पीएससी ( यात्री सुरक्षा कमेटी ) के पांच सदस्यीय टीम रेलवे बोर्ड के चेयरमेन पीके कृष्णदास के नेतृत्व में महासमुंद रेलवे स्टेशन (Passenger Safety Committee at Mahasamund station)पहुंची. ये टीम चार दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आई हुई है.ये टीम रायपुर डिविजन , नागपुर डिविजन , बिलासपुर डिविजन और संबलपुर डिविजन के स्टेशनों का निरीक्षण करेगी.

महासमुंद में रेल पीएससी टीम का दौरा

यात्री सुविधा की हुई मांग : निरीक्षण के बाद पीएससी की टीम ने महासमुंद की स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके उनकी मांग और सुझाव लिए. इसके बाद इस टीम ने अरण्ड ,बागबाहरा एवं खरियार रोड स्टेशनों का निरीक्षण किया. टीम ने महासमुंद रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर में जाकर माइक को चेक किया. साथ ही कतारबद्ध होकर टिकट लेने और डिवाइडर बनाने की बात कही.

स्टेशन में दिखीं खामियां : जांच टीम को यात्री प्रतिक्षालय, पानी की सुविधा, जनता खाना, शौचालय में खामियां (Lack of passenger facilities in Mahasamund station) दिखीं. जिसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को व्यस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से टीम ने चर्चा की. जिसमें पता चला कि यहां महिला पुलिसकर्मी नहीं है. वहीं महासमुंद रेलवे पुलिस सिर्फ दो ट्रेनों में ही गश्त करती है. जिससे टीम नाराज हुई.

ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर रेंज के RPF आईजी पहुंचे महासमुंद रेलवे स्टेशन, थाने का किया निरीक्षण

दिल्ली में रखी जाएगी रिपोर्ट : सुरक्षा कमेटी सदस्य का कहना है कि पहले दिन बिलासपुर के कुछ स्टेशनों का निरीक्षण किया. दूसरे दिन महासमुंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण हुआ. यहाँ पर जो-जो कमी दिखी है और जो होना आवश्यक है. उसे दिल्ली में हर माह होने वाली बैठक में रखा जाएगा. महासमुंद में ट्रेनों का स्टॉपेज , नई ट्रेन , पानी ,स्वास्थ्य सुविधा ,स्वच्छता की कमी देखने को मिली है. वहीं महासमुंद को रायपुर डिविजन मे शामिल करने , कोच डिस्प्ले की मांग हुई है. इस दौरान पीएससी के सदस्य ने बताया कि कोविड के दौरान बंद ट्रेनों का संचालन जून के अंत तक शुरु हो जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.