महासमुंद : यातायात विभाग ने लोगों को जागरुक करने के लिए यातायात जागरुकता अभियान की शुरुआत की (Mahasamund Traffic Department ) है. इस अभियान का थीम दिया गया है "जिन्दगी न मिलेगी दोबारा". कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के मशहूर एक्टर और पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा और विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर और महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर (public awareness campaign in mahasamund) थे.
कार्यक्रम में अलग अलग स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी शिरकत किया. कार्यक्रम के वक्ताओं में एक्टर अनुज शर्मा और जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जनता को हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, कार में सीट बेल्ट पहनने की अपील की और उसके दुष्परिणाम को भी बताया. यातायात जागरुकता अभियान में अहम योगदान देने वाले छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें - सीबीएसई चेयरमैन निधि छिब्बर का महासमुंद दौरा
यातायात विभाग ने लोगों को जागरुक करने के लिए डॉक्यूमेंट्री भी दिखाया. पुलिस विभाग ने शहर के चौक चौराहों पर बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया. अनुज शर्मा ने कहा कि '' आए दिन दुर्घटनाओं में लोग जान गंवा रहे हैं. जिन्दगी अनमोल है. इसलिए यातायात नियमों का पालन करके अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहिए.'' महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और बाइक रैली में शामिल हुए चुन्नीलाल चंद्राकर ने भी लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित करें.