ETV Bharat / city

योग बना लोगों के लिए वरदान, महासमुंद के लोग योगाभ्यास से हो रहे हैं स्वस्थ

महासमुंद में योग लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. दरअसल जिले के कई लोगों ने योग करके अपनी बीमारी से मुक्ति पा ली है. वहीं दूसरों को भी योग करने की सलाह दे रहे हैं.

international yoga day 2020
योगाभ्यास
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:08 PM IST

महासमुंद : नित्य योग अभ्यास ने महासमुंद जिले के सैकड़ों लोगों को जटिल रोगों से मुक्ति दिला दी है. बीमारियों से छुटकारा पाने वाले लोग अब दूसरों को योग करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं योगाचार्य योग को गंभीर बीमारियों की जड़ी-बूटी बता रहे हैं.

महासमुंद के लोग योगाभ्यास से हो रहे हैं स्वस्थ

जैसे-जैसे हम विकास करते गए वैसे-वैसे हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियों ने प्रवेश करना शुरू कर दिया. हालत ऐसे हैं कि लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं और बीमारी से मुक्ति पाने के लिए डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने के साथ मोटी रकम भी खर्च करते हैं.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

योग से हुए निरोग

ऐसे ही महासमुंद के कुछ लोगों ने महंगी दवाई और लंबे समय से चल रहे इलाज से तंग आकर योग करना शुरू किया, जिनके कुछ महीने बाद ही उन्हें परिणाम भी दिखने लगा है. उन्हीं में से एक है महासमुंद के रहने वाले देवेंद्र चंद्राकर, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे और एलोपैथिक इलाज करा रहे थे.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

ब्लड प्रेशर को योग से किया कंट्रोल

देवेंद्र का कहना है कि उनको रोजाना ब्लड प्रेशर की दवाई लेनी पड़ रही थी. वहीं दवाई से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने योग का सहारा लिया और आज उनका ब्लड प्रेशर नार्मल हो गया है. उनका कहना है कि अब उन्हें दवाई लेने की भी जरुरत नहीं है.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

योग से थाइराइड हुआ नार्मल

वहीं महासमुंद के रहने वाली सुधा साहू को थायराइड की बीमारी थी. सुधा का कहना है कि वे एलोपैथिक दवाई खा-खा के थक गई थीं, लेकिन उनकी बीमारी दूर नहीं हो रही थी. इसके बाद उन्होंने योग का सहारा लिया और आज उनका थायराइड नार्मल हो गया है.

पढ़ें: SPECIAL: 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड में बदला इंडोर स्टेडियम, योग और जिम की भी सुविधा

5 साल पुरानी बीमारी से योगा ने दिलाई निजात

इसी तरह नयापारा के रहने वाले कुंवर राम देवांगन को 5 सालों से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर है. उन्होंने भी योग करना शुरू किया. कुछ महीने तक योग करने के बाद उनको इसका असर दिखने लगा है. उनका कहना है कि उनको अब शुगर और हाई ब्लड प्रेशर दोनों से निजात मिल गई है.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

मांसपेशियों की समस्या हुई दूर

क्लब पारा की रहने वाली कुंती देवांगन ने बताया कि उनके हाथ और पैर में हमेशा दर्द रहता था, जिससे परेशान होकर उन्होंने योग का सहारा लिया और आज वे स्वस्थ हैं. वहीं योग से ठीक होने वाले लोग अब दूसरों को योग के महत्व को बता रहे हैं और लोगों को योगा अपनाने की सलाह भी दे रहे हैं.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

हर दिन करना चाहिए 1 घंटे योग

लोगों को योग सिखाने वाले योगाचार्य का मानना है कि अगर हर वर्ग के लोग रोजाना 1 घंटे योग करें तो कोई भी बीमारी उनको नहीं होगी. बता दें कि हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल सामूहिक तौर पर योग दिवस नहीं मनाया जाएगा. बल्कि लोगों से अपील की गई है कि योग दिवस के दिन सभी अपने-अपने घरों में योग जरूर करें.

योग दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से हुई है. 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकसाथ योग करने की बात कही थी. इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और तभी से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

पढ़ें: कुंजाम को सलाम: सीएम बघेल ने शहीद को दिया कंधा, राज्यपाल और रमन ने दी श्रद्धांजलि

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस ?

क्या आप जानते है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे भी एक बहुत खास वजह छिपी हुई है. जानकारी के मुताबिक 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है.

भारतीय परंपरा के मुताबिक ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. मान्यता है कि सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी होता है. इसी वजह से 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाते हैं.

महासमुंद : नित्य योग अभ्यास ने महासमुंद जिले के सैकड़ों लोगों को जटिल रोगों से मुक्ति दिला दी है. बीमारियों से छुटकारा पाने वाले लोग अब दूसरों को योग करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं योगाचार्य योग को गंभीर बीमारियों की जड़ी-बूटी बता रहे हैं.

महासमुंद के लोग योगाभ्यास से हो रहे हैं स्वस्थ

जैसे-जैसे हम विकास करते गए वैसे-वैसे हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियों ने प्रवेश करना शुरू कर दिया. हालत ऐसे हैं कि लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं और बीमारी से मुक्ति पाने के लिए डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने के साथ मोटी रकम भी खर्च करते हैं.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

योग से हुए निरोग

ऐसे ही महासमुंद के कुछ लोगों ने महंगी दवाई और लंबे समय से चल रहे इलाज से तंग आकर योग करना शुरू किया, जिनके कुछ महीने बाद ही उन्हें परिणाम भी दिखने लगा है. उन्हीं में से एक है महासमुंद के रहने वाले देवेंद्र चंद्राकर, जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे और एलोपैथिक इलाज करा रहे थे.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

ब्लड प्रेशर को योग से किया कंट्रोल

देवेंद्र का कहना है कि उनको रोजाना ब्लड प्रेशर की दवाई लेनी पड़ रही थी. वहीं दवाई से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने योग का सहारा लिया और आज उनका ब्लड प्रेशर नार्मल हो गया है. उनका कहना है कि अब उन्हें दवाई लेने की भी जरुरत नहीं है.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

योग से थाइराइड हुआ नार्मल

वहीं महासमुंद के रहने वाली सुधा साहू को थायराइड की बीमारी थी. सुधा का कहना है कि वे एलोपैथिक दवाई खा-खा के थक गई थीं, लेकिन उनकी बीमारी दूर नहीं हो रही थी. इसके बाद उन्होंने योग का सहारा लिया और आज उनका थायराइड नार्मल हो गया है.

पढ़ें: SPECIAL: 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड में बदला इंडोर स्टेडियम, योग और जिम की भी सुविधा

5 साल पुरानी बीमारी से योगा ने दिलाई निजात

इसी तरह नयापारा के रहने वाले कुंवर राम देवांगन को 5 सालों से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर है. उन्होंने भी योग करना शुरू किया. कुछ महीने तक योग करने के बाद उनको इसका असर दिखने लगा है. उनका कहना है कि उनको अब शुगर और हाई ब्लड प्रेशर दोनों से निजात मिल गई है.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

मांसपेशियों की समस्या हुई दूर

क्लब पारा की रहने वाली कुंती देवांगन ने बताया कि उनके हाथ और पैर में हमेशा दर्द रहता था, जिससे परेशान होकर उन्होंने योग का सहारा लिया और आज वे स्वस्थ हैं. वहीं योग से ठीक होने वाले लोग अब दूसरों को योग के महत्व को बता रहे हैं और लोगों को योगा अपनाने की सलाह भी दे रहे हैं.

people are getting healthy by doing yoga
योगाभ्यास

हर दिन करना चाहिए 1 घंटे योग

लोगों को योग सिखाने वाले योगाचार्य का मानना है कि अगर हर वर्ग के लोग रोजाना 1 घंटे योग करें तो कोई भी बीमारी उनको नहीं होगी. बता दें कि हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल सामूहिक तौर पर योग दिवस नहीं मनाया जाएगा. बल्कि लोगों से अपील की गई है कि योग दिवस के दिन सभी अपने-अपने घरों में योग जरूर करें.

योग दिवस की शुरुआत कैसे हुई?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से हुई है. 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकसाथ योग करने की बात कही थी. इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और तभी से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

पढ़ें: कुंजाम को सलाम: सीएम बघेल ने शहीद को दिया कंधा, राज्यपाल और रमन ने दी श्रद्धांजलि

21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस ?

क्या आप जानते है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे भी एक बहुत खास वजह छिपी हुई है. जानकारी के मुताबिक 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है.

भारतीय परंपरा के मुताबिक ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है. मान्यता है कि सूर्य के दक्षिणायन का समय आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने में बहुत लाभकारी होता है. इसी वजह से 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.