ETV Bharat / city

जानिए क्यों छह बेटियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है पूर्व सरपंच ? - जानिए क्यों छह बेटियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठा है पूर्व सरपंच

महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत सोरिद (Mahasamund Gram Panchayat Sorid) के पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव 25 मई से तहसील कार्यालय के सामने अपनी 6 बेटियों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

Former sarpanch is demanding money
महासमुंद में पूर्व सरपंच की भूख हड़ताल
author img

By

Published : May 27, 2022, 6:46 PM IST

महासमुंद : जिले के ग्राम पंचायत सोरिद (Mahasamund Gram Panchayat Sorid) के पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव 25 मई से तहसील कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस धरने में उनके साथ उनकी 6 बेटियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईश्वरलाल और उनकी बेटियां एक भुगतान की मांग प्नशासन से कर रहे हैं. जो कई सालों से लंबित हैं. इसका भुगतान पूर्व सरपंच को नहीं किया गया.

महासमुंद में पूर्व सरपंच की भूख हड़ताल

क्या है पूरा मामला : महासमुंद ब्लाक के ग्राम सोरिद में 2010 से 2015 तक ईश्वर लाल ध्रुव सरपंच थे. उस समय पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव ने आंगनबाड़ी भवन , सामुदायिक भवन , दिव्यांग शौचालय में कार्य करवाया था. पूर्व सरपंच ने 3 लाख 48 हजार का भुगतान स्वयं किया था. 2015 में नवीन पंचायत गठित होने के बाद सचिव और वर्तमान सरपंच ने मिलीभगत कर राशि का आहरण कर लिया. लेकिन इसका भुगतान ईश्वरलाल को नहीं (Former sarpanch is demanding money ) किया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारी का अनशन

पूर्व सरपंच ने खोला मोर्चा : वर्तमान सरपंच के कारनामे का जब ईश्वरलाल को पता चला तो वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने लगे. लेकिन आज दिनांक तक ना तो पूर्व सरपंच को पैसा मिला और ना ही उनकी कहीं भी सुनवाई हुई. लिहाजा आर्थिक हालत खराब होने के कारण सरपंच ने अपने पैसों के लिए तहसील दफ्तर के सामने धरना देना शुरु कर (mahasamund hunger strike of former sarpanch) दिया. वहीं अनुविभागीय अधिकारी इसे पूर्व और वर्तमान सरपंच में आपसी लेन-देन का मामला बताते हुए राशि वसूली के लिए निर्देश देना बता रहे हैं.

महासमुंद : जिले के ग्राम पंचायत सोरिद (Mahasamund Gram Panchayat Sorid) के पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव 25 मई से तहसील कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस धरने में उनके साथ उनकी 6 बेटियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ईश्वरलाल और उनकी बेटियां एक भुगतान की मांग प्नशासन से कर रहे हैं. जो कई सालों से लंबित हैं. इसका भुगतान पूर्व सरपंच को नहीं किया गया.

महासमुंद में पूर्व सरपंच की भूख हड़ताल

क्या है पूरा मामला : महासमुंद ब्लाक के ग्राम सोरिद में 2010 से 2015 तक ईश्वर लाल ध्रुव सरपंच थे. उस समय पूर्व सरपंच ईश्वर लाल ध्रुव ने आंगनबाड़ी भवन , सामुदायिक भवन , दिव्यांग शौचालय में कार्य करवाया था. पूर्व सरपंच ने 3 लाख 48 हजार का भुगतान स्वयं किया था. 2015 में नवीन पंचायत गठित होने के बाद सचिव और वर्तमान सरपंच ने मिलीभगत कर राशि का आहरण कर लिया. लेकिन इसका भुगतान ईश्वरलाल को नहीं (Former sarpanch is demanding money ) किया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारी का अनशन

पूर्व सरपंच ने खोला मोर्चा : वर्तमान सरपंच के कारनामे का जब ईश्वरलाल को पता चला तो वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने लगे. लेकिन आज दिनांक तक ना तो पूर्व सरपंच को पैसा मिला और ना ही उनकी कहीं भी सुनवाई हुई. लिहाजा आर्थिक हालत खराब होने के कारण सरपंच ने अपने पैसों के लिए तहसील दफ्तर के सामने धरना देना शुरु कर (mahasamund hunger strike of former sarpanch) दिया. वहीं अनुविभागीय अधिकारी इसे पूर्व और वर्तमान सरपंच में आपसी लेन-देन का मामला बताते हुए राशि वसूली के लिए निर्देश देना बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.