महासमुंद: जिले में संचालित आंगनबाड़ी में नन्हे बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में छिपकली मिलने की घटना सामने आई ( Lizard in mid day meal of Mahasamund Anganwadi) है. दूषित सब्जी खाने से 16 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.जहां बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी गई.
कहां का है मामला : पूरा मामला सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का है. जहां गांव पढ़ाई के लिए गए 16 बच्चों ने मिड डे मील (Sixteen children sick in Saraipali Anganwadi Center)खाया. भोजन में बच्चों को चावल, दाल और सब्जी दी गई. तभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नजर सब्जी में गिरी छिपकली पर पड़ी. लेकिन तब बच्चों ने भोजन कर लिया था. इसके बाद बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई.
बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल : बच्चों को तत्काल गाड़ी की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली पहुंचाया गया.जहां डॉक्टरों ने बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखकर उनका इलाज किया. अभी सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी दूषित भोजन की बात मानी है. वहीं परियोजना अधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.