महासमुंद : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के मौके पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन (Health camp organized in Mahasamund ) किया गया. स्वास्थ्य मेले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हाट बाजार, आयुष्मान भारत योजना, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर, नशामुक्ति, समेत कई बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गई. मेले में 792 हितग्राहियों ने लाभ उठाया.
मरीजों को त्वरित इलाज : स्वास्थ्य मेले में मरीजों को त्वरित चिकित्सीय सहायता भी (free treatment for patients of tumgaon) दी गई. इस दौरान एक मरीज को कैंसर से बचाव के लिए कीमोथेरेपी भी दी गई. साथ ही 34 कैंसर रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई. मेले में 50 हितग्राहियों की मोतियाबिन्द की जांच हुई. इस दौरान कुछ मरीजों को चश्मा दिया गया , 02 हृदय रोगियों की जांच के साथ हमर लैब में 98 मरीजों के खून की जांच हुई.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को मिली मुफ्त इलाज और दवाईयां
स्वास्थ्य मेले की प्रशंसा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव(Community Health Center Tumgaon) के खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने कई तरह की स्वास्थ्य योजनाए संचालित की जा रही है. जिसका लाभ आमजनों जो सीधे एवं एक ही छत के नीचे मिल सके. इसी उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया. वहीं स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने आए लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की है.