महासमुंद : जिले में नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों कांग्रेस के पार्षदों ने महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर (भाजपा) (Mahasamund Municipality President Prakash Chandrakar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया था. अब कांग्रेस समर्थित सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
कितने पार्षदों ने भेजा अविश्वास प्रस्ताव : नगर पालिका सरायपाली के 10 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है. बीजेपी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में बताया गया है कि ''अमृतलाल पटेल अध्यक्ष नगर पालिका सरायपाली (Mahasamund Municipality President Prakash Chandrakar) अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. आम नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था इनके कार्यकाल अवधि में चरमरा गई है. इनके द्वारा परिषद की बैठक समय सीमा पर आहूत नहीं कराने से विकास कार्य ठप हो गया है.''
ये भी पढ़ें : महासमुंद पालिका अध्यक्ष की जा सकती है कुर्सी, दो बीजेपी पार्षदों ने छोड़ी पार्टी
क्यों हैं बीजेपी पार्षद नाराज : भाजपा पार्षदों ने आवेदन में बताया है कि ''निकाय के निर्वाचित पार्षदों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता(No confidence motion against Saraipali Municipal President) है. '' दरअसल 15 पार्षदों वाली शहर सरकार में 9 बीजेपी, 3 कांग्रेस, 3 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए थे. बहुमत नहीं होने के बाद भी कांग्रेस ने 8 मत से अपना अध्यक्ष बनाया था. ढाई साल बाद शहर सरकार की राजनीति ने फिर करवट ली है. अब वर्तमान कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल की कुर्सी खतरे में है.