महासमुंद : महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में एक अतिक्रमणकारी ने तालाब को पाटकर निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा करने की कोशिश की (Pithora in Lakhagadhencroachment removed) गई. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासनिक टीम को लगी, मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस मामले की शिकायत जागरुक ग्रामीणों ने की थी. ग्रामीणों के मुताबिक तालाब पाटकर निर्माण कार्य किया जा रहा था.
कहां का है मामला : पिथौरा लाखागढ़ (Pithora Lakhagarh Gram Panchayat case)के कुछ ग्रामीणों ने तालाब को पाटकर अवैध काम्प्लेक्स निर्माण किए जाने की शिकायत तहसील कार्यालय में की थी. लेकिन इस शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ऑनलाइन कलेक्टर कार्यालय में की. कलेक्टर के पास मामला पहुंचते ही तहसीलदार को अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें- गांव से अतिक्रमण हटाने मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव
बिना अनुमति के निर्माण कार्य: लाखागढ़ सरपंच के मुताबिक गांव के तालाब में अतिक्रमण की शिकायत पहले तहसील ऑफिस में की गई. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.सरपंच ने कहा कि निर्माण कार्य बिना किसी के अनुमति के करवाया जा रहा था.वहीं अतिक्रमणकारी गलत जानकारी के तहत कार्रवाई की बात कह रहे हैं.