महासमुंद: लॉकडाउन के दौरान महासमुंद की सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 34 लाख रुपटे की अनुमानित कीमत का गुड़ाखू जब्त किया है. सरायपाली के पास अज्ञात वाहन के खड़े होने की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने जांच की. इस दौरान वाहन से 335 क्विंटल गुड़ाखू मिला . फिलहाल पुलिस ने गुड़ाखू जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
संशय खत्म : कॉलेज के सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्र देंगे परीक्षा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में गुटखा, जर्दा, तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थो पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद से अब इन पदार्थों की तस्करी की जा रही है. छत्तीसगढ़ ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा से लगे सरायपाली में लगातार पुलिस बार्डर पर निगरानी रख रही है. महासमुंद एएसपी मेघा टेंबुलकर साहु ने बताया कि सरायपाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वाहन के खड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में कार्रवाई की गई, इस दौरान पिकअप से गुड़ाखू के 5 किलो वाले 595 डब्बे, 1 किलो वाले 30 पैकेट और 12 बोरी गुड़ाखू जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर वहां से फरार था जिसकी तलाश की जा रही है.
34 लाख का गुड़ाखू जब्त
फिलहाल पुलिस ने वाहन और गुड़ाखू जब्त कर लिया है. जब्त गुड़ाखू की कुल कीमत लगभग 34 लाख रूपए है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एक ओर देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं प्रदेश की पुलिस लोगों को कोरोना से बाचने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात लगी हुई है. इसी का फायदा उठाते हुए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम कस रही है.