कोरबा: लॉकडाउन से आंशिक छूट मिलते ही सामाजिक दूरी का खुला उल्लंघन होना शुरू हो गया है. शहर के बुधवारी सब्जी की थोक मंडी में रविवार और सोमवार की सुबह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. संख्या इतनी ज्यादा थी कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग याद ही नहीं आई. भीड़ को काबू करने के लिए कोई भी जिम्मेदार वहां मौजूद नहीं दिखा.
![Violation of social distance starts as soon as exemption from lockdown in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-social-dist-av-7208587_27042020093833_2704f_1587960513_760.jpg)
हॉटस्पॉट कटघोरा के अलावा शहरी क्षेत्र भले ही इससे अछूता है. इसके बाद भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. 3 मई तक लॉकडाउन लागू है लेकिन सहूलियत के लिए दी गई छूट का बेजा लाभ उठाने से भी जनता को परहेज करना चाहिए.अक्सर बाजारों में खरीदारी की अवधि में लोग सामान खरीदने के लिए इस कदर टूट पड़ते हैं कि मानो आज के बाद उन्हें कुछ मिलेगा ही नहीं. जबकि धीरे-धीरे हालातों के सामान्य होने के साथ-साथ सुविधाओं को भी देने की व्यवस्था कराई जा रही है.
![Violation of social distance starts as soon as exemption from lockdown in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-01-social-dist-av-7208587_27042020093833_2704f_1587960513_734.jpg)
बुधवारी सब्जी मंडी में दिखी लोगों की भीड़
प्रशासन के निर्देश के बाद भी बुधवारी सब्जी मंडी के थोक व्यापारी और यहां आने वाले फुटकर विक्रेता किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां बाहर से आने वाले सब्जी वाहनों, बाहर से आने वाले लोगों को संदिग्ध बनाता है और आवश्यकता है कि चाहे स्थानीय हो या बाहर से आने वाले, सबको एक सामाजिक दूरी मेंटेन करना होगा.
जनता नहीं कर रही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
जनता इसे गंभीरता से नहीं ले रही है तो सख्ती से पालन कराने वाले पुलिसकर्मी आसपास मौजूद रहकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि इस तरह की बात सामने आई है तो संज्ञान में लाया जाएगा, लेकिन सवाल ये है कि अगर इस बुरे दौर में सावधानी नहीं बरती गई तो बड़ी आपदा आ सकती है.