ETV Bharat / city

ट्रेन की जद में आने से दो मजदूरों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के प्रयास में हुआ हादसा

बुधवार को जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. इसमें 2 मजदूरों की जान चली गई. बाइक सवार 2 मजदूर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मेमू लोकल ट्रेन (MEMU local train) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसा बुधवार की दोपहर का है.

Two people died after being hit by a train
ट्रेन की जद में आने से दो मजदूरों की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 3:18 PM IST

कोरबाः बुधवार को जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. इसमें 2 मजदूरों की जान चली गई. बाइक सवार 2 मजदूर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मेमू लोकल ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

हादसा बुधवार की दोपहर का है. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां रेलवे ट्रैक पार करने के लिए एक पगडंडी बनी हुई है. जहां से लोग असुरक्षित तरीके से आवागमन करते हैं. इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस
हादसा कुसमुंडा थाना अंतर्गत बरमपुर मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जांच शुरू हो चुकी है. मृतकों की जावेद खान और किरण कुमार है के रूप में पहचान की गई है. दोनों ग्राम कुचैना के निवासी हैं. वह कुसमुंडा कोयला खदान में नियोजित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है. बाइक सवार दोनों युवक रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर छिटक गयी और दोनों ही युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कोरबाः बुधवार को जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. इसमें 2 मजदूरों की जान चली गई. बाइक सवार 2 मजदूर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मेमू लोकल ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

हादसा बुधवार की दोपहर का है. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां रेलवे ट्रैक पार करने के लिए एक पगडंडी बनी हुई है. जहां से लोग असुरक्षित तरीके से आवागमन करते हैं. इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस
हादसा कुसमुंडा थाना अंतर्गत बरमपुर मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जांच शुरू हो चुकी है. मृतकों की जावेद खान और किरण कुमार है के रूप में पहचान की गई है. दोनों ग्राम कुचैना के निवासी हैं. वह कुसमुंडा कोयला खदान में नियोजित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है. बाइक सवार दोनों युवक रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर छिटक गयी और दोनों ही युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.