कोरबा: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद से पूरे अस्पताल में हड़कम मचा गया है. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद अन्य स्टाफ के जांच के लिए भी सैंपल लिए गए हैं. इस जांच का रिपोर्ट आना बाकी है.
Third Wave of Corona In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीसरी लहर का कहर, 10 दिनों में 19,246 नए मरीज, 19 की गई असमय जान
सिविल सर्जन के साथ जद में आए दूसरे डॉक्टर
कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सिविल सर्जन सहित तीन डॉक्टर व अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. मुख्य रूप से पैथोलॉजी लैब की सुविधा बेपटरी हो चुकी है. कोरोबा जिला अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी लैब में कार्यरत टेक्निशियन समेत अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
लैब टेक्नीशियनों के कोरोना संक्रमित हो जाने की वजह से इलाज व्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. डॉक्टर गोपाल कंवर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ स्टाफों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अन्य स्टाफ की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है.