ETV Bharat / city

कोरबा: बीईओ के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात लेकर भागे चोर - एमपी नगर कॉलोनी कोरबा

कोरबा में चोरी की एक और वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने बीईओ के सूने मकान को निशाना बनाकर जेवरातों की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

theft in beo house in korba
बीईओ के घर चोरी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 11:55 AM IST

कोरबा: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को करतला विकासखंड के बीईओ के घर चोरी हो गई. सुबह सफाई करने आई नौकरानी ने इसकी सूचना बीईओ संदीप पांडेय को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि चोर सिर्फ जेवरात लेकर भागे. अलमारी में रखे नकदी को नहीं निकाल पाए.

बीईओ के घर चोरी

पढ़ें-45 लाख की सट्टा पट्टी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा

कोतवाली थाना के पास एमपी नगर कॉलोनी में करतला विकासखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का घर है. संदीप ने बताया कि सुबह कामवाली ने उन्हें फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही बीईओ अपने घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ था और पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था. बीईओ ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. टीआई दुर्गेश शर्मा और रामपुर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है.

सिर्फ जेवरात लेकर भागे चोर

पुलिस ने बताया कि चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. चोरो ने घर में रखे लाखों रुपयों के जेवरातों की चोरी कर ली. अलमारी में जिस जगह जेवरात रखे हुए थे, वहां करीब डेढ़ लाख रुपये की नगद रकम भी रखा हुई थी, जिसे चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है. घर में फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं. फिलहाल इस वारदात की जांच जारी है. चोरी गए जेवरातों की कुल कीमत का आंकलन अभी नहीं किया गया है.

कोरबा: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को करतला विकासखंड के बीईओ के घर चोरी हो गई. सुबह सफाई करने आई नौकरानी ने इसकी सूचना बीईओ संदीप पांडेय को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि चोर सिर्फ जेवरात लेकर भागे. अलमारी में रखे नकदी को नहीं निकाल पाए.

बीईओ के घर चोरी

पढ़ें-45 लाख की सट्टा पट्टी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा

कोतवाली थाना के पास एमपी नगर कॉलोनी में करतला विकासखंड के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का घर है. संदीप ने बताया कि सुबह कामवाली ने उन्हें फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही बीईओ अपने घर पहुंचे जहां उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ था और पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था. बीईओ ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. टीआई दुर्गेश शर्मा और रामपुर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी निरीक्षक पौरुष पुर्रे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है.

सिर्फ जेवरात लेकर भागे चोर

पुलिस ने बताया कि चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. चोरो ने घर में रखे लाखों रुपयों के जेवरातों की चोरी कर ली. अलमारी में जिस जगह जेवरात रखे हुए थे, वहां करीब डेढ़ लाख रुपये की नगद रकम भी रखा हुई थी, जिसे चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया है. घर में फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं. फिलहाल इस वारदात की जांच जारी है. चोरी गए जेवरातों की कुल कीमत का आंकलन अभी नहीं किया गया है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.