ETV Bharat / city

कोरबा के दीपका पेट्रोल पंप पर गोलीबारी : सेल्समैन का बैग छीनने की कोशिश, बाइक सवार फरार - सेल्समैन का बैग छीनने की कोशिश

कोरबा के दीपका पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश (Shot in Korba Deepka petrol pump) हुई है. बाइक सवार आरोपियों ने लूट में नाकाम रहने पर सेल्समैन पर गोली चला दी.

कोरबा के दीपका पेट्रोल पंप में चली गोली
कोरबा के दीपका पेट्रोल पंप में चली गोली
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:17 PM IST

कोरबा : जिले के दीपका थाना के चाकबुड़ा पेट्रोल पंप पर गोली चली (Shot in Korba Deepka petrol pump) है. बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने पहले गाड़ी में पेट्रोल डलवाया. इसके बाद जब उनसे पैसे मांगे गए तो बाइक सवार ने सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की. जैसे ही दूसरे कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने गोली चला (bike riders fired) दी. हालांकि गोली चलने के बाद किसी को लगी नहीं. लेकिन इस दौरान बाइक सवार मौके से भाग गए.पेट्रोल पंप में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

पहले पेट्रोल डलवाया फिर चलाई गोली : पेट्रोल पंप में बाइक में सवार 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल डलवाने आए. दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच बाइक सवार ने गाड़ी में दो सौ का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक सवारों ने सेल्समैन का बैग छीनने की कोशिश की. जिसे सेल्सैमन ने नहीं छोड़ा. तभी पीछे बैठे शख्स ने बंदूक निकाल ली. इस दौरान दूसरे सेल्समैन ने बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की . लेकिन उन्होंने बंदूक चलाकर दहशत फैलाई (bike riders fired) और फरार हो गए. सेल्समैन के मुताबिक बदमाश बांकीमोगरा की तरफ भागे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरबा में दुष्कर्मी नगर सैनिक को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी : गोली चलने के घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. दोनों ही युवकों की तलाश जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दीपका टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. जिनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

कोरबा : जिले के दीपका थाना के चाकबुड़ा पेट्रोल पंप पर गोली चली (Shot in Korba Deepka petrol pump) है. बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने पहले गाड़ी में पेट्रोल डलवाया. इसके बाद जब उनसे पैसे मांगे गए तो बाइक सवार ने सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की. जैसे ही दूसरे कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने गोली चला (bike riders fired) दी. हालांकि गोली चलने के बाद किसी को लगी नहीं. लेकिन इस दौरान बाइक सवार मौके से भाग गए.पेट्रोल पंप में गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.

पहले पेट्रोल डलवाया फिर चलाई गोली : पेट्रोल पंप में बाइक में सवार 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल डलवाने आए. दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच बाइक सवार ने गाड़ी में दो सौ का पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक सवारों ने सेल्समैन का बैग छीनने की कोशिश की. जिसे सेल्सैमन ने नहीं छोड़ा. तभी पीछे बैठे शख्स ने बंदूक निकाल ली. इस दौरान दूसरे सेल्समैन ने बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की . लेकिन उन्होंने बंदूक चलाकर दहशत फैलाई (bike riders fired) और फरार हो गए. सेल्समैन के मुताबिक बदमाश बांकीमोगरा की तरफ भागे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरबा में दुष्कर्मी नगर सैनिक को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी : गोली चलने के घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. दोनों ही युवकों की तलाश जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दीपका टीआई अविनाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है. जिनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.