कोरबा : जिले के गेवरा एरिया श्रमिक चौक पर CISF के जवान से मारपीट किए जाने का फुटेज सामने आया है. दीपका थाना क्षेत्र में CISF के जवान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने SECL कर्मचारी, उनके बेटे और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- 4 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
गेवरा एरिया श्रमिक चौक पर CISF के जवान बलराम यादव ड्यूटी पर तैनात थे. सुबह 7.55 के करीब शिवपद राय अपने दो अन्य साथी सपन राय और विक्रम मिस्त्री के साथ मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर जा रहे थे. तीन सवारी और बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाकर जा रहे शिवपद को CISF के जवान ने रोका. इस पर शिवपद ने उसे SECL में डोजर ऑपरेटर होने की बात कही और कहा कि रोज वह इस रास्ते से ही जाता है.
4 आरोपी गिरफ्तार
जवान ने उन्हें अपना आई कार्ड दिखाने को कहा. इससे नाराज होकर शिवपद ने अपने बेटे श्रीवास को फोन लगाया. घटनास्थल पर पहुंचकर श्रीवास ने आव देखा न ताव और CISF के जवान के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी. इस घटना में बाकी CISF के जवान और अन्य लोगों ने बीचबचाव कर झगड़े को शांत कराया. बाद में इसकी सूचना CISF के जवान ने अपने उच्च अधिकारी को दी, जिसके बाद उनकी सहमति से दीपका थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई. दीपका थाने में प्राप्त सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए धारा 186, 332, 353, 34 IPC के तहत चारों आरोपी शिवपद राय, सपन राय, श्रीवास राय और विक्रम मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.