ETV Bharat / city

कोरबा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम - यब तहसीलदार ममता रात्रे

road accident in korba कोरबा में अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से हादसा हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइस के 2 से 3 घंटे बाद रास्ते को खाली कराया गया.

road accident in korba
कोरबा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:29 PM IST

कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र के चेतमा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा (Bike rider dies due to truck collision) हो गया. अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइश के 2 से 3 घंटे बाद मुश्किल से चक्काजाम को समाप्त कराया गया.

फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा: पाली थाना क्षेत्र के चेतमा चौकी क्षेत्र में आज सुबह चैतमा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा (road accident in korba) दो गया. ग्राम ईरफ निवासी एक युवक बाइक से अपनी बहन को छोड़ने चैतमा की ओर गया था. वापसी के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने राहुल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: कोरबा में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष, बांकीमोंगरा में युवक की हत्या

ग्रामीण ने किया चक्काजाम: इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिससे बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले रोड़ में लम्बा जाम लग गया. रास्ते में यात्री बस के साथ ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार लग गई.

अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना के बाद नायब तहसीलदार ममता रात्रे ने घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई. पुलिस ने मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद मामला शांत कराया गया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच रास्ते में लगे चक्काजाम को खत्म किया गया.

कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र के चेतमा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा (Bike rider dies due to truck collision) हो गया. अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइश के 2 से 3 घंटे बाद मुश्किल से चक्काजाम को समाप्त कराया गया.

फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा: पाली थाना क्षेत्र के चेतमा चौकी क्षेत्र में आज सुबह चैतमा के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बड़ा हादसा (road accident in korba) दो गया. ग्राम ईरफ निवासी एक युवक बाइक से अपनी बहन को छोड़ने चैतमा की ओर गया था. वापसी के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने राहुल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें: कोरबा में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष, बांकीमोंगरा में युवक की हत्या

ग्रामीण ने किया चक्काजाम: इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिससे बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर जाने वाले रोड़ में लम्बा जाम लग गया. रास्ते में यात्री बस के साथ ट्रक, ट्रेलर और चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार लग गई.

अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना के बाद नायब तहसीलदार ममता रात्रे ने घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई. पुलिस ने मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद मामला शांत कराया गया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच रास्ते में लगे चक्काजाम को खत्म किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.