ETV Bharat / city

कोरबा NH किनारे गड्ढे में गिरा बेबी एलीफेंट, फॉरेस्ट और पुलिस विभाग ने किया रेस्क्यू - कटघोरा वनमंडल

Baby Elephant fell into pit in Korba: कोरबा के कटघोरा वनमंडल में पिछले कुछ दिनों से हाथी डेरा डाले हुए हैं. आए दिन हाथी नेशनल हाइवे में घूमते दिख रहे हैं. इसी दौरान एक बेबी एलीफैंट हाइवे किनारे गड्ढे में गिर गया. हाथियों ने पहले खुद बच्चे को निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वे उसमें कामयाब नहीं हो पाए तो वे बेकाबू होकर यहां से वहां घूमने और चिल्लाने लगे. वन विभाग को जब इस बात की जानकारी मिली तो टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू किया.

Rescue of baby elephant in Korba National Highway
हाथी के बच्चे का रेस्क्यू
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 6:23 PM IST

कोरबा: जिले के कटघोरा वनमंडल में बीते कुछ समय से लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है. बीती रात 14 हाथियों के दल में से एक बेबी एलीफैंट नेशनल हाइवे के किनारे बने गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसकी मां आक्रामक हो गयी. हाथियों ने पहले खुद ही बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन गड्ढा गहरा होने और काई की वजह से हाथी का बच्चा बाहर नहीं निकल पाया. इससे हाथियों का दल चिंघाड़ने लगा और हाइवे पर जाम लग गया. वन विभाग और पुलिस को सूचना मिली और बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू शुरू किया गया. बड़ी ही सावधानी से जेसीबी की सहायता से बेबी एलीफैंट को गड्ढे से बाहर निकाला गया.

हाथी के बच्चे का रेस्क्यू

कोरबा नेशनल हाइवे में बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू : रेस्क्यू के पूरे समय हाथियों का दल बच्चे के आसपास ही रहा. जिससे रेस्क्यू करने वाली टीम के अलावा सड़क के दोनों ओर मौजूद आम नागरिकों, ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की धड़कनें तेज रही कि कहीं हाथी हमलावर ना हो जाएं. मादा हाथी जब सड़क पार कर जंगल की ओर गई तब बेबी एलीफैंट को गड्ढे से निकालने का काम शुरू किया. लेकिन कुछ ही देर बाद मादा हाथी भी वहां पहुंच गई और अपने बच्चे के आसपास ही घूमती रही. इस दौरान कुछ समय के लिए मादा हाथी जंगल की ओर गई. मादा हाथी के वहां से हटते ही विभाग ने बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया.

नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों की पहली तस्वीर आई सामने, ग्वालियर में लैंड होगा चार्टर कार्गो प्लेन

रेस्क्यू के दौरान मादा हाथी भी वहीं मौजूद: इस पूरे ऑपरेशन में वन कर्मी मंगल सिंह की भूमिका अहम रही. जिसने मादा हाथी के कुछ समय के लिए वहां से हटते ही तत्परता दिखाते हुए गड्ढे में कूदा. शावक के पास उतरकर रस्सी फंसाकर जेसीबी में अटकाया और उसे खींचकर बाहर निकाला जा सका. मंगल सिंह ने काफी साहस दिखाया. जिसके कारण बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू सुरक्षित तरीके से संभव हो पाया. पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन वहां आसपास मौजूद लोगों के लिए रोमांच और कौतूहल का विषय बना रहा. बच्चे के बाहर आते ही मादा हाथी सड़क पर आकर उसे साथ लेकर जंगल की ओर चली गई.

कोरबा: जिले के कटघोरा वनमंडल में बीते कुछ समय से लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है. बीती रात 14 हाथियों के दल में से एक बेबी एलीफैंट नेशनल हाइवे के किनारे बने गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसकी मां आक्रामक हो गयी. हाथियों ने पहले खुद ही बच्चे को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन गड्ढा गहरा होने और काई की वजह से हाथी का बच्चा बाहर नहीं निकल पाया. इससे हाथियों का दल चिंघाड़ने लगा और हाइवे पर जाम लग गया. वन विभाग और पुलिस को सूचना मिली और बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू शुरू किया गया. बड़ी ही सावधानी से जेसीबी की सहायता से बेबी एलीफैंट को गड्ढे से बाहर निकाला गया.

हाथी के बच्चे का रेस्क्यू

कोरबा नेशनल हाइवे में बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू : रेस्क्यू के पूरे समय हाथियों का दल बच्चे के आसपास ही रहा. जिससे रेस्क्यू करने वाली टीम के अलावा सड़क के दोनों ओर मौजूद आम नागरिकों, ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की धड़कनें तेज रही कि कहीं हाथी हमलावर ना हो जाएं. मादा हाथी जब सड़क पार कर जंगल की ओर गई तब बेबी एलीफैंट को गड्ढे से निकालने का काम शुरू किया. लेकिन कुछ ही देर बाद मादा हाथी भी वहां पहुंच गई और अपने बच्चे के आसपास ही घूमती रही. इस दौरान कुछ समय के लिए मादा हाथी जंगल की ओर गई. मादा हाथी के वहां से हटते ही विभाग ने बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया.

नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों की पहली तस्वीर आई सामने, ग्वालियर में लैंड होगा चार्टर कार्गो प्लेन

रेस्क्यू के दौरान मादा हाथी भी वहीं मौजूद: इस पूरे ऑपरेशन में वन कर्मी मंगल सिंह की भूमिका अहम रही. जिसने मादा हाथी के कुछ समय के लिए वहां से हटते ही तत्परता दिखाते हुए गड्ढे में कूदा. शावक के पास उतरकर रस्सी फंसाकर जेसीबी में अटकाया और उसे खींचकर बाहर निकाला जा सका. मंगल सिंह ने काफी साहस दिखाया. जिसके कारण बेबी एलीफैंट का रेस्क्यू सुरक्षित तरीके से संभव हो पाया. पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन वहां आसपास मौजूद लोगों के लिए रोमांच और कौतूहल का विषय बना रहा. बच्चे के बाहर आते ही मादा हाथी सड़क पर आकर उसे साथ लेकर जंगल की ओर चली गई.

Last Updated : Sep 16, 2022, 6:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.