ETV Bharat / city

Panic of elephants in Katghora : पसान वनमंडल में हाथियों का आतंक

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:17 PM IST

कोरबा जिले का कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. लगभग 25 हाथियों का दल इस समय ग्राम पंचायत जलके में डेरा जमाए हुए है. यहां के ग्रामीण डर के साये में रतजगा करने को मजबूर हैं.

पसान वनमंडल में हाथियों का आतंक
पसान वनमंडल में हाथियों का आतंक

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल में कई इलाके हाथी प्रभावित (Panic of elephants in Katghora ) हैं. इन इलाकों में हाथियों का विचरण सालभर रहता है. लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं, जहां हाथियों की संख्या काफी बढ़ गई है. पसान रेंज (Pasan Forest Division of Korba) के ग्राम जलके के आश्रित ग्राम मांझाबहरा में इस समय लगभग 25 हाथियों का दल 4 दिनों से अपना डेरा जमाए हैं.

पसान वनमंडल में हाथियों का आतंक

हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने एक मवेशी को अपना शिकार बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है. यहां के ग्रामीण डर के साये में रतजगा करने को मजबूर हैं . लोग सरकारी स्कूल और पक्के मकान के छत का सहारा लेकर रात गुजार रहे हैं. यहां के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी देखने को मिली. साथ ही विभाग इस विषय में कुछ कहने को तैयार नहीं है.Korba latest news

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल में कई इलाके हाथी प्रभावित (Panic of elephants in Katghora ) हैं. इन इलाकों में हाथियों का विचरण सालभर रहता है. लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं, जहां हाथियों की संख्या काफी बढ़ गई है. पसान रेंज (Pasan Forest Division of Korba) के ग्राम जलके के आश्रित ग्राम मांझाबहरा में इस समय लगभग 25 हाथियों का दल 4 दिनों से अपना डेरा जमाए हैं.

पसान वनमंडल में हाथियों का आतंक

हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने एक मवेशी को अपना शिकार बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया है. यहां के ग्रामीण डर के साये में रतजगा करने को मजबूर हैं . लोग सरकारी स्कूल और पक्के मकान के छत का सहारा लेकर रात गुजार रहे हैं. यहां के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर नाराजगी देखने को मिली. साथ ही विभाग इस विषय में कुछ कहने को तैयार नहीं है.Korba latest news

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.