ETV Bharat / city

ETV Bharat Impact : कोरबा में जल जीवन मिशन में लापरवाही, कलेक्टर ने सब इंजीनियर्स का वेतन रोका - कलेक्टर ने सब इंजीनियर्स का वेतन रोका

Korba Collector instructions to stop salary: कोरबा में जल जीवन मिशन में लापरवाही का खबर ETV भारत पर दिखाए जाने के बाद कोरबा कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर्स का वेतन रोकने के निर्देश दिए है.negligence in Jal Jeevan Mission Korba

Korba Collector instructions to stop salary
कोरबा में जल जीवन मिशन में लापरवाही
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 8:48 AM IST

कोरबा: जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र से राज्य तक खूब चर्चा हुई. केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह जब कोरबा आए थे. तब भी सार्वजनिक तौर पर जल जीवन मिशन को लेकर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. ETV भारत ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. कलेक्टर ने सब इंजीनियरों की वेतन रोकने का निर्देश दिया है.negligence in Jal Jeevan Mission Korba

जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 714 ग्राम तक पानी पहुंचाना है. केंद्र सरकार की मंशा है कि हर घर को नल कनेक्शन मिलना चाहिए. जिले में इस योजना का बुरा हाल है. कलेक्टर संजीव झा ने इसकी समीक्षा की. जिसमें विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ ही ठेकेदारों को भी बुलाया. समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पाया कि ठीक तरह से काम नहीं हो रहा है। उन्होंने तत्काल सब इंजीनियर के वेतन रोकने का निर्देश दे दिया है. समय सीमा भी तय कर दी है। जिसमें हर हाल में कार्य को पूरा करना होगा.Korba Collector instructions to stop salary

कोरबा में जल जीवन मिशन को ऑक्सीजन की जरूरत !

इन कार्यों को कलेक्टर ने पाया अधूरा : कलेक्टर झा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफएचटीसी, रेट्रोफिटिंग, निविदाओं की स्थिति, टंकी निर्माण, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदारों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर झा ने जिले में हो रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सब इंजीनियर जीएस कंवर के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य पूर्ति के लिए दो बार तक समय अवधि बढ़ाने के बाद भी काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

ठेकेदार से भी काम से छीना : कलेक्टर झा ने मिशन के अंतर्गत अभी तक काम शुरू नहीं किए ठेकेदारों का कार्य आदेश निरस्त कर दूसरे ठेकेदारों को कार्य आबंटित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जिन गांव में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं उन्हें हर घर जल प्रमाणित करने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित करवाने के भी निर्देश दिए।. बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में नल के माध्यम से पीने का साफ पानी पहुंचाना है. उन्होंने जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी, अस्पतालों सहित गांवों में पीने के साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नल कनेक्शन के काम को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

गुणवत्ता के साथ हो काम : सब इंजीनियर और ठेकेदारों पर कार्रवाई के साथ ही बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है. इन सभी कार्याे को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा किया जाये.

कोरबा: जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र से राज्य तक खूब चर्चा हुई. केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह जब कोरबा आए थे. तब भी सार्वजनिक तौर पर जल जीवन मिशन को लेकर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी. ETV भारत ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. कलेक्टर ने सब इंजीनियरों की वेतन रोकने का निर्देश दिया है.negligence in Jal Jeevan Mission Korba

जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 714 ग्राम तक पानी पहुंचाना है. केंद्र सरकार की मंशा है कि हर घर को नल कनेक्शन मिलना चाहिए. जिले में इस योजना का बुरा हाल है. कलेक्टर संजीव झा ने इसकी समीक्षा की. जिसमें विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ ही ठेकेदारों को भी बुलाया. समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पाया कि ठीक तरह से काम नहीं हो रहा है। उन्होंने तत्काल सब इंजीनियर के वेतन रोकने का निर्देश दे दिया है. समय सीमा भी तय कर दी है। जिसमें हर हाल में कार्य को पूरा करना होगा.Korba Collector instructions to stop salary

कोरबा में जल जीवन मिशन को ऑक्सीजन की जरूरत !

इन कार्यों को कलेक्टर ने पाया अधूरा : कलेक्टर झा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफएचटीसी, रेट्रोफिटिंग, निविदाओं की स्थिति, टंकी निर्माण, पाईप लाईन के माध्यम से हर घर जल आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदारों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर झा ने जिले में हो रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सब इंजीनियर जीएस कंवर के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य पूर्ति के लिए दो बार तक समय अवधि बढ़ाने के बाद भी काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

ठेकेदार से भी काम से छीना : कलेक्टर झा ने मिशन के अंतर्गत अभी तक काम शुरू नहीं किए ठेकेदारों का कार्य आदेश निरस्त कर दूसरे ठेकेदारों को कार्य आबंटित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जिन गांव में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान कर दिए गए हैं उन्हें हर घर जल प्रमाणित करने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित करवाने के भी निर्देश दिए।. बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर में नल के माध्यम से पीने का साफ पानी पहुंचाना है. उन्होंने जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी, अस्पतालों सहित गांवों में पीने के साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए नल कनेक्शन के काम को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए.

गुणवत्ता के साथ हो काम : सब इंजीनियर और ठेकेदारों पर कार्रवाई के साथ ही बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कार्य किये जा रहे है. इन सभी कार्याे को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा किया जाये.

Last Updated : Sep 29, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.