कोरबा: एसईसीएल के कुसमुंडा कोल माइंस के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई. यह आग भीषण गर्मी के मौसम में सोमवार की दोपहर को लगी. इस दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे उठने वाला काला धुआं 1 किलोमीटर से भी अधिक दूरी से साफ दिखाई दिया. वर्कशॉप में रखे टायर और आयल में लगी इस आग को बुझाने के लिए एसईसीएल की दमकल को काम पर लगाया गया. लेकिन स्थिति को बेकाबू होता देख नगर निगम कोरबा और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की मदद मांगी गई. (Massive fire in workshop of Kusmunda coal mine )
कवर्धा में आगजनी से कई मकान जलकर खाक
कुसमुंडा एरिया के वर्कशॉप में काम के दौरान अचानक दोपहर को आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलने लगी. उस दौरान वर्कशॉप के अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे. किसी तरह वे आग लगने के बाद बाहर निकले.