ETV Bharat / city

Korba News: कोरबा में 15 दिन पहले जंगल से गायब हुए युवक का नरकंकाल मिला - Urga police station ASI Baliram Nirala

Korba news: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में जंगल में एक नरकंकाल मिला. नरकंकाल मिलने की सूचना मिलने के बाद गांव वाले उसे देखने पहुंचे. नरकंकाल के पास ही कपड़े भी मिले. जिसके आधार पर गांववालों ने उसकी पहचान गांव के युवक गिरधारी लाल के रूप में की. कुछ दिनों पहले गिरधारी लकड़ी लेने जंगल गया था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. पुलिस हड्डियों को फॉरेंसिक लैब भेज रही है. Male skeleton found in Urga police station

Male skeleton found in Urga police station
उरगा थाना क्षेत्र में नरकंकाल मिला
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:05 PM IST

कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत जंगल में एक लापता नर कंकाल मिला है. नर कंकाल के पास ही मृतक के कपड़े पड़े मिले हैं. जिससे उसकी पहचान गांव दादरकला का निवासी होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि युवक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज कराई गई थी. नरकंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जंगली जानवर के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई है. Male skeleton found in Urga police station

जंगली जानवर के हमले की संभावना : घने जंगल के मध्य झाड़ियों के बीच कंकाल मिलने से पूरा गांव सकते में आ गया है. मौके पर मिले कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गयी है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 सितंबर को दर्ज कराई गई थी. मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हकीकत जानने लोग जंगल पहुंचे और मौके पर मौजूद कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गई. गिरधारी लाल 1 सितंबर को लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा था.

पूछताछ में अब तक कोई बात नहीं आई सामने : परिजनों ने उसके लापता होने के बाद आस पास और रिश्तेदारों के घर उसकी खोज की, लेकिन उसका जब कोई नहीं पता चला, तो पुलिस में इसकी जानकारी दी. उरगा पुलिस ने इस मामले में लापता के परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की थी.

उरगा थाना एएसआई बलीराम निराला (Urga police station ASI Baliram Nirala) ने बताया "ग्राम दादरकला में झाड़ियों के बीच नरकंकाल मिलने की जानकारी मिली थी. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की तो नरकंकाल के पास मिले चप्पल, गमछा और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई. उस नरकंकाल की पहचान दादरकला निवासी गिरधारी लाल यादव के रूप में की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. "

टुकड़ों में मिला कंगाल भेजा गया फॉरेंसिक लैब : पुलिस ने अंदेशा जताया कि सांप के काटने या फिर किसी जानवर के हमले में उसकी जान गई होगी. फिर जानवरों ने उसके शव को अपना भोजन बना लिया होगा. मौके से हड्डियों के कुछ टुकड़े भी पाए गए हैं. पुलिस ने हड्डियों को पोस्टमॉर्टम और दूसरी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी कर रही है. जांच के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा. Chhattisgarh News

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत जंगल में एक लापता नर कंकाल मिला है. नर कंकाल के पास ही मृतक के कपड़े पड़े मिले हैं. जिससे उसकी पहचान गांव दादरकला का निवासी होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि युवक 15 दिन पहले घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उरगा थाने में दर्ज कराई गई थी. नरकंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस जंगली जानवर के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई है. Male skeleton found in Urga police station

जंगली जानवर के हमले की संभावना : घने जंगल के मध्य झाड़ियों के बीच कंकाल मिलने से पूरा गांव सकते में आ गया है. मौके पर मिले कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गयी है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 सितंबर को दर्ज कराई गई थी. मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हकीकत जानने लोग जंगल पहुंचे और मौके पर मौजूद कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचान गिरधारी लाल यादव के रूप में की गई. गिरधारी लाल 1 सितंबर को लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा था.

पूछताछ में अब तक कोई बात नहीं आई सामने : परिजनों ने उसके लापता होने के बाद आस पास और रिश्तेदारों के घर उसकी खोज की, लेकिन उसका जब कोई नहीं पता चला, तो पुलिस में इसकी जानकारी दी. उरगा पुलिस ने इस मामले में लापता के परिजनों की सूचना के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की थी.

उरगा थाना एएसआई बलीराम निराला (Urga police station ASI Baliram Nirala) ने बताया "ग्राम दादरकला में झाड़ियों के बीच नरकंकाल मिलने की जानकारी मिली थी. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की तो नरकंकाल के पास मिले चप्पल, गमछा और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई. उस नरकंकाल की पहचान दादरकला निवासी गिरधारी लाल यादव के रूप में की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. "

टुकड़ों में मिला कंगाल भेजा गया फॉरेंसिक लैब : पुलिस ने अंदेशा जताया कि सांप के काटने या फिर किसी जानवर के हमले में उसकी जान गई होगी. फिर जानवरों ने उसके शव को अपना भोजन बना लिया होगा. मौके से हड्डियों के कुछ टुकड़े भी पाए गए हैं. पुलिस ने हड्डियों को पोस्टमॉर्टम और दूसरी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी कर रही है. जांच के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा. Chhattisgarh News

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.