कोरबा: जिले के कोयलांचल क्षेत्र दीपका में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में वे पेट्रोल टंकी में पदस्थ कर्मचारी से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिश्रा ने बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट की है. इस पूरे मामले का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. इसकी जानकारी जब एसपी भोजराम पटेल तक पहुंची, तो उन्होंने मामले में जांच बिठा दी है. सीएसपी दर्री लितेश सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. (korba Viral video of assistant sub inspector )
कोरबा में एएसआई के मारपीट का वायरल वीडियो: वीडियो वायरल होने के बाद अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह वीडियो बीते मंगलवार की रात का है जब दीपका से पाली जाने वाल रास्ते में ट्रकों का लंबा जाम लगा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद दीपका थाने में पदस्थ मनोज मिश्रा रक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रक ड्राइवरों व प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि मिश्रा ने ट्रकों में तोड़फोड़ की है. जिसके बाद पेट्रोल पंप में तैनात कर्मचारी से गाली गलौज करते हुए मारपीट के इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
कोयला चोरी वायरल वीडियो के बाद CISF जवानों पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप
समझाइश देने गया था : पेट्रोल कर्मी से मारपीट के आरोप पर एएसआई मनोज मिश्रा का कहना है कि "सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था. जिसे खाली कराने के लिए मौके पर पहुंचा था. ट्रक ड्राइवरों, पेट्रोल कर्मियों को समझाइश देने गया था. ताकि जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जा सके.
एसपी ने डीएसपी को बनाया जांच अधिकारी : इस मामले में पुलिस ने अधिकृत बयान जारी कर कहा है कि "थाना दीपका जिला कोरबा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने के संबंध में जानकारी मिली है. मामला पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के संज्ञान में आया है. नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.