ETV Bharat / city

Transfer to Korba Police Department: TI कार्यालय में रहकर करेंगे बाबूगिरी, SI संभालेंगे थाने, 80 पुलिसकर्मियों का तबादला - कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने किया ट्रांसफर

Transfer to Korba Police Department: कोरबा पुलिस विभाग में 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.

Transfer to Korba Police Department
कोरबा पुलिस विभाग में ट्रांसफर
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:52 PM IST

कोरबा: थाना और चौकियों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी भोजराम पटेल ने जंबो सर्जरी (Korba SP Bhojram Patel released transfer list ) कर दी है. 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (Transfer to Korba Police Department) किया गया है. जिसमें दिलचस्प बात यह है कि निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए एसपी कार्यालय में स्थानांतरण किया गया है. जबकि सब इंस्पेक्टरों को थानों का प्रभार सौंपा गया है. लगभग महीनेभर पहले भी एसपी ने निरीक्षकों का तबादला किया था. जिसमें निरीक्षक विवेक शर्मा को पाली तो सनत सोनवानी को करतला थानों में भेजा गया था. दोनों ही शहर से दूर आउटर के थाने हैं. दोनों निरीक्षकों ने थानों में आज तक अपनी आमद दी ही नहीं. या यूं कहें कि ज्वाइन करने के बाद छुट्टी में चले गए.

अघोषित तौर पर पाली का प्रभार सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह तो करतला का प्रभार सब इंस्पेक्टर राजेश चंद्रवंशी संभाल रहे थे. जिसके बाद अब जाकर दोनों सब इंस्पेक्टर को पाली और करतला का फुल फ्लैश प्रभार विधिवत आदेश जारी कर सौंप दिया गया है. निरीक्षक विवेक शर्मा का तबादला एसपी कार्यालय में किया गया है. निरीक्षक सनत सोनवानी कुछ दिन पहले ही स्थानांतरित होकर राजनांदगांव जा चुके हैं.

रायपुर के कथित डायरी कांड में पूर्व DEO समेत 3 गिरफ्तार, शिक्षा विभाग के लोगों को बदनाम करने की थी साजिश

9 उपनिरीक्षकों का तबादला, दागी भी शामिल
80 पुलिस के स्थानांतरण आदेश में एक निरीक्षक और 9 उप निरीक्षक शामिल हैं. जिसमें से हाल ही में बीते साल के दिसंबर में शिक्षक से उनके बेटे को हत्या के जुर्म में फंसने से बचाने के लिए 4 लाख रुपयों की मांग करने और उसके बाद लाइन अटैच हुए आरएल डहरिया का भी नाम है. डहरिया को उरगा से कटघोरा थाना भेजा गया है. जबकि हाल ही में पदोन्नति लेकर सुर्खियों में रहे उपनिरीक्षक माधव तिवारी को पुलिस लाइन से बाकीमोंगरा थाना भेजा गया है. इसी तरह सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण खूंटे और पूरन बघेल को पसान और श्यांग थानों का प्रभारी बनाया गया है.

70 सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक
तबादला सूची में 70 सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. सभी को जिला अंतर्गत ही एक से दूसरे थानों में भेजा गया है. जबकि इसी आदेश में एक उपनिरीक्षक का पूर्व में किए गए तबादला आदेश को निरस्त किया गया है. चार आरक्षक भी ऐसे हैं जिनके पूर्व के तबादला आदेशों को निरस्त कर या तो उन्हें यथावत रखा गया है या फिर नई पदस्थापना दी गई है.

कोरबा: थाना और चौकियों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी भोजराम पटेल ने जंबो सर्जरी (Korba SP Bhojram Patel released transfer list ) कर दी है. 80 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर (Transfer to Korba Police Department) किया गया है. जिसमें दिलचस्प बात यह है कि निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए एसपी कार्यालय में स्थानांतरण किया गया है. जबकि सब इंस्पेक्टरों को थानों का प्रभार सौंपा गया है. लगभग महीनेभर पहले भी एसपी ने निरीक्षकों का तबादला किया था. जिसमें निरीक्षक विवेक शर्मा को पाली तो सनत सोनवानी को करतला थानों में भेजा गया था. दोनों ही शहर से दूर आउटर के थाने हैं. दोनों निरीक्षकों ने थानों में आज तक अपनी आमद दी ही नहीं. या यूं कहें कि ज्वाइन करने के बाद छुट्टी में चले गए.

अघोषित तौर पर पाली का प्रभार सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह तो करतला का प्रभार सब इंस्पेक्टर राजेश चंद्रवंशी संभाल रहे थे. जिसके बाद अब जाकर दोनों सब इंस्पेक्टर को पाली और करतला का फुल फ्लैश प्रभार विधिवत आदेश जारी कर सौंप दिया गया है. निरीक्षक विवेक शर्मा का तबादला एसपी कार्यालय में किया गया है. निरीक्षक सनत सोनवानी कुछ दिन पहले ही स्थानांतरित होकर राजनांदगांव जा चुके हैं.

रायपुर के कथित डायरी कांड में पूर्व DEO समेत 3 गिरफ्तार, शिक्षा विभाग के लोगों को बदनाम करने की थी साजिश

9 उपनिरीक्षकों का तबादला, दागी भी शामिल
80 पुलिस के स्थानांतरण आदेश में एक निरीक्षक और 9 उप निरीक्षक शामिल हैं. जिसमें से हाल ही में बीते साल के दिसंबर में शिक्षक से उनके बेटे को हत्या के जुर्म में फंसने से बचाने के लिए 4 लाख रुपयों की मांग करने और उसके बाद लाइन अटैच हुए आरएल डहरिया का भी नाम है. डहरिया को उरगा से कटघोरा थाना भेजा गया है. जबकि हाल ही में पदोन्नति लेकर सुर्खियों में रहे उपनिरीक्षक माधव तिवारी को पुलिस लाइन से बाकीमोंगरा थाना भेजा गया है. इसी तरह सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण खूंटे और पूरन बघेल को पसान और श्यांग थानों का प्रभारी बनाया गया है.

70 सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक
तबादला सूची में 70 सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. सभी को जिला अंतर्गत ही एक से दूसरे थानों में भेजा गया है. जबकि इसी आदेश में एक उपनिरीक्षक का पूर्व में किए गए तबादला आदेश को निरस्त किया गया है. चार आरक्षक भी ऐसे हैं जिनके पूर्व के तबादला आदेशों को निरस्त कर या तो उन्हें यथावत रखा गया है या फिर नई पदस्थापना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.