कोरबा: 19 जुलाई को शहर के कोतवाली क्षेत्र के कारोबारी के मकान में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. चोरी की इस बड़ी वारदात को घर में काम करने वाली नौकरानी ने अंजाम दिया था. कोतवाली पुलिस ने आरोपी नौकरानी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए गए है. जिनकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
(Korba Kotwali police arrested maid )
कोरबा में कारोबारी थे घर से बाहर, मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखा तो उड़ गए होश
ये है पूरा मामला: संजय बगड़िया ने थाना कोतवाली कोरबा में एफआईआर दर्ज कराया था, कि 17 मई से 28 जून के बीच घर के अलमारी में रखे सोने और हीरे मोती के गहने सहित कैश को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
पुलिस ने 100 लोगों से की पूछताछ: पुलिस ने संजय बगड़िया व उसकी पत्नी सुनीता बगड़िया से इस घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की. पिछले 2 महीने से घर में आने जाने वालों के बारे में पूरी जानकारी ली गई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन 2 महीनों के दौरान घर में छोटे मोटे कार्यक्रम हुए थे. जिसमें बाहरी लोगों का आना जाना होता था. घर में मेंटेनेंस का भी काम चल रहा था जिसमें कई मजदूरों, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन का भी आना जाना होता था. चोरी की घटना में अलमारी और दरवाजा का नहीं टूटना घर के किसी जानकार के ही घटना में शामिल होने का शक पुलिस को था.
घर में काम कर चुकी नौकरानी पर शक: पुलिस ने पूछताछ का दायरा बढ़ाया. संजय ने पूछताछ में बताया कि उनके यहां दो नौकरानी काम करती थी. जिसमे से एक नौकरानी जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली थी. दूसरी नौकरानी आरती साहू उत्तरप्रदेश की रहने वाली है. दोनों ने ही काम छोड़ दिया है.
यूपी से गिरफ्तार हुई नौकरानी: पुलिस ने तीन टीम बनाया. एक टीम जांजगीर भेजा. दूसरी टीम मध्य प्रदेश रवाना किया गया. तीसरी टीम उत्तरप्रदेश पहुंची. पुलिस ने आरती साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी चोरी की बात से मुकर गई. कड़ाई से पूछने पर चोरी करना कबूल किया. आरोपी नौकरानी ने पुलिस को बताया कि " कुछ जेवर यहां है बाकी जेवर कोरबा में सामान के साथ लक्ष्मणवन तालाब के पास किराए के मकान में छुपाया है." आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पूरे चोरी के जेवर बरामद कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ पूरे सबूत मिलने के बाद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 418 खरसन, आरक्षक 794 मनीष बघेल, रक्षक 111 अरुण तिर्की व महिला आरक्षक 173 रेहाना फातिमा की सराहनीय भूमिका रही. (Maid accused of theft arrested in Korba)