कोरबा: एक दिन पहले कोयलांचल क्षेत्र से एक वायरल वीडियो की खूब चर्चा रही. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन इसके बाद कोरबा शहर में हड़कंप मचा हुआ है. IG ने जांच के आदेश दिए हैं. दो TI लाइन अटैच कर दिए गए हैं. वायरल वीडियो के बाद गुरुवार की तड़के सुबह CISF के जवान गश्त पर निकले. इस दौरान भिलाईबाजार क्षेत्र के गांव भठोरा के पास जवानों पर ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान ग्रामीण से बातचीत कर रहे हैं. ग्रामीण ने चोट का निशान दिखाते हुए आरोप लगाया है कि वह शादी समारोह में जा रहे थे. इसी बीच CISF के जवानों ने उनके साथ मारपीट की. (coal theft viral video )
मारपीट का कारण नहीं बताया : ग्राम भिलाई बाजार से कुसमुंडा काम के लिए जा रहे देवनारायण ने बताया कि "काम से कुसमुंडा की ओर जा रहा था. इसी दौरान CISF के जवानों ने रोककर मारपीट की. जिससे सिर में चोट आई है." एक अन्य ग्रामीण नत्थू सिंह मरकाम ने बताया " वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर भीड़ देखकर रुक गया, जैसे ही वह रुका सीआईएसफ के जवानों ने हमला बोल दिया. जिससे चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई है.'' ग्रामीणों ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की बात कही हैं. (korba CISF jawan accused of assaulting)
एक दिन पहले वीडियो वायरल: एक दिन पहले वायरल वीडियो में जितनी तादाद में ग्रामीण कोयला खदान के भीतर नजर आ रहे हैं, उससे ग्रामीणों के कोयला चोरी में शामिल होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में CISF के जवानों ने जिस ग्रामीण की पिटाई की है, वह कोयला चोरी में भी शामिल हो सकता है. हालांकि यह अबतक स्पष्ट नहीं है.
कोरबा के कोयला खदान में केजीएफ पार्ट 3 से मचा हड़कंप !
वायरल वीडियो के बाद गहमागहमी का माहौल: कोयला चोरी के वायरल वीडियो से कोयलांचल क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है. सीआईएसएफ के जवान भी मुस्तैद दिख रहे हैं. सुबह गश्त चालू कर दी गई है. इसी दौरान ग्रामीणों से टकराव की स्थिति बनी है.