ETV Bharat / city

IPS उदय किरण को 8 दिनों के लिए मिला कोरबा एसपी का प्रभार - 2015 बैच के आईपीएस यू उदय किरण

कोरबा एसपी संतोष सिंह के 20 दिनों के छुट्टी पर होने के कारण आईपीएस यू उदय किरण को 8 दिनों के लिए कोरबा एसपी का प्रभार दिया गया है. साल 2020 में किरण कोरबा के ASP के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

IPS Uday Kiran got charge of Korba SP
आईपीएस उदय किरण को कोरबा एसपी का प्रभार
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:28 AM IST

कोरबा: अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले 2015 बैच के आईपीएस यू उदय किरण को 8 दिनों के लिए कोरबा एसपी का प्रभार मिला है. कोरबा के नियमित एसपी संतोष सिंह अवॉर्ड लेने अमेरिका गए हुए हैं. वह 20 दिनों के अवकाश पर हैं. ऐसे में कोरबा जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनज़र सरकार ने उदय किरण को बतौर कोरबा एसपी 20 अक्टूबर तक के लिए पदस्थ किया है. जो शुक्रवार की सुबह आकर कोरबा एसपी का प्रभार लेंगे.

पिछली बार कांग्रेसियों पर कर दी थी कार्रवाई :उदय किरण अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं. जाते आक्रामक रवैया के कारण कई बार वह विवादों से भी घिरे रहे हैं. उदय किरण 2020 में भी कोरबा जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे. तब कांग्रेसी नेताओं से ही उनकी ठन गई थी. उन्होंने सत्ताधारी दल के ही नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की थी. इसके पहले भी उदय किरण कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आक्रामक रुख अपनाते रहे हैं.

अंदर बाहर दोनों तरफ हलचल : जिले में 8 दिनों के लिए ही सही, लेकिन उदय किरण एसपी बनकर कार्य करेंगे. इससे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों में अभी से हड़कंप मच गया है. तो विभाग के भीतर भी गलत कार्यों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों में हलचल है. कोरबा जिला कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध गोरखधंधे के लिए भी राज्य भर में कुख्यात है. इन कार्यों में संलिप्त अपराधी और इसे संरक्षण देने वाले भीतर के अधिकारी दोनों ही तरह के लोगों में उदय किरण के पोस्टिंग से हड़कंप जैसा माहौल है.

आईएएस समीर विश्नोई के साथ दो कारोबारी को 8 दिन की रिमांड, ईडी छापे में विश्नोई के यहां से मिले 47 लाख कैश

बीते कुछ समय से बढ़ा है क्राइम रेट, ईडी की कार्रवाई भी : सामान्य तौर पर कोरबा को शांत जिला माना जाता है. लेकिन बीते कुछ समय से यहां लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हुई है. टीपी नगर में एक ऑफिस पर गोली चलने की घटना भी हुई थी. जिसके बाद से कोरबा में क्राइम रेट बढ़ा हुआ है. उदय किरण की पोस्टिंग के दिन ही गुरुवार को ईडी ने भी कोरबा जिले में छापामार कार्रवाई की है. ऐसे में आईपीएस उदय किरण की पोस्टिंग को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कोरबा: अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले 2015 बैच के आईपीएस यू उदय किरण को 8 दिनों के लिए कोरबा एसपी का प्रभार मिला है. कोरबा के नियमित एसपी संतोष सिंह अवॉर्ड लेने अमेरिका गए हुए हैं. वह 20 दिनों के अवकाश पर हैं. ऐसे में कोरबा जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनज़र सरकार ने उदय किरण को बतौर कोरबा एसपी 20 अक्टूबर तक के लिए पदस्थ किया है. जो शुक्रवार की सुबह आकर कोरबा एसपी का प्रभार लेंगे.

पिछली बार कांग्रेसियों पर कर दी थी कार्रवाई :उदय किरण अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं. जाते आक्रामक रवैया के कारण कई बार वह विवादों से भी घिरे रहे हैं. उदय किरण 2020 में भी कोरबा जिले में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ थे. तब कांग्रेसी नेताओं से ही उनकी ठन गई थी. उन्होंने सत्ताधारी दल के ही नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की थी. इसके पहले भी उदय किरण कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आक्रामक रुख अपनाते रहे हैं.

अंदर बाहर दोनों तरफ हलचल : जिले में 8 दिनों के लिए ही सही, लेकिन उदय किरण एसपी बनकर कार्य करेंगे. इससे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों में अभी से हड़कंप मच गया है. तो विभाग के भीतर भी गलत कार्यों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों में हलचल है. कोरबा जिला कोयला, कबाड़ और डीजल के अवैध गोरखधंधे के लिए भी राज्य भर में कुख्यात है. इन कार्यों में संलिप्त अपराधी और इसे संरक्षण देने वाले भीतर के अधिकारी दोनों ही तरह के लोगों में उदय किरण के पोस्टिंग से हड़कंप जैसा माहौल है.

आईएएस समीर विश्नोई के साथ दो कारोबारी को 8 दिन की रिमांड, ईडी छापे में विश्नोई के यहां से मिले 47 लाख कैश

बीते कुछ समय से बढ़ा है क्राइम रेट, ईडी की कार्रवाई भी : सामान्य तौर पर कोरबा को शांत जिला माना जाता है. लेकिन बीते कुछ समय से यहां लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हुई है. टीपी नगर में एक ऑफिस पर गोली चलने की घटना भी हुई थी. जिसके बाद से कोरबा में क्राइम रेट बढ़ा हुआ है. उदय किरण की पोस्टिंग के दिन ही गुरुवार को ईडी ने भी कोरबा जिले में छापामार कार्रवाई की है. ऐसे में आईपीएस उदय किरण की पोस्टिंग को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.