कोरबा: विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता IPL के शुरू होने के साथ ही सट्टे का बाजार भी चरम पर पहुंच गया है. कोरबा जिला में भी सट्टे का मकड़जाल फैला हुआ है. हालत यह है कि गांव से लेकर शहर तक सटोरिये बड़े पैमाने पर सट्टा खिला रहे हैं. रविवार को शहर के मुड़ापार क्षेत्र से सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सटोरियों से कैश और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किये गए हैं. (IPL bookies arrested in Korba )
कोरबा में आईपीएल सटोरिए गिरफ्तार : आईपीएल मैच में हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी लिखा रजिस्टर, कैश 44 हजार 700 रुपए के साथ ही LED टीवी और 3 मोबाइल फोन जब्त किया गया है.
Online betting on IPL matches: दुर्ग में आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, तीन आरोपी गिरफ्तार
सभी थाना और चौकी प्रभारियों को आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद थाने की तरफ से अपने स्तर पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया है. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से मुड़ापार निवासी रवि निषाद के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा-पट्टी लिखकर दांव लगाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस दबिश देने पहुंची. पुलिस ने रवि निषाद, पदुम सूर्यवंशी को पकड़ा है. जुआ अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई की गई है.