ETV Bharat / city

'स्थानीय बेरोजगारी से लेकर प्रदूषण के मामले में balco के खिलाफ 27 को आंदोलन'

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:25 PM IST

कोरबा में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे (INTUC state president Deepak Dubey ) ने बालको के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बेरोजगारी, प्रदूषण के मामले में बालको की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर दी.

INTUC state president Deepak Dubey said Movement on 27th october against Balco in Korba
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे

कोरबा: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(Intuc) के नाम से 3 मजदूर संगठन देश में कार्यरत हैं. इनमें से एक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे (INTUC state president Deepak Dubey ) कोरबा के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों को संबोधित किया और बालको के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला (movement against balco). कोरबा में बालको की विद्युत व एल्युमिनियम उत्पादन इकाइयां स्थापित हैं. दुबे ने आरोप लगाया कि बालको कोरबा में सामंतवादी सोच के साथ काम कर रहा है. गलत तरीके से जमीन कब्जा करने के साथ ही लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारी भी बढ़ रही है. दुबे ने 27 अक्टूबर को आंदोलन की बात कही है.

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे

बालको पर लगाए गंभीर आरोप
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने बालको पर कई गंभीर आरोप (allegation against balco )लगाये. उन्होंने बालको पर गलत तरीके से जमीन हथियाने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण के लिए इसकी इकाइयों को जिम्मेदार ठहराया. बाहर के लोगों को नियोजित करने और पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना कर लगातार प्रदूषण के लिए बालको को दुबे ने आड़े हाथ लिया. उन्होंने यह भी कहा कि बालको ने सार्वजनिक सड़कों को भी बिना शासन और प्रशासन की अनुमति के बंद कर दिया है. बालको कोरबा जिले में इस तरह से अपने पांव पसार रहे है, जैसे कभी ईस्ट इंडिया कंपनी काम किया करती थी. दीपक दुबे ने यह भी कहा कि बालको की मनमानी के विरोध में 27 अक्टूबर को वृहद आंदोलन किया जाएगा. जिसमें बड़ी तादाद में इंटक के मजदूर कार्यकर्ता शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के धरने के कारण लगभग 7 हजार स्कूल बंद

संजीवा रेड्डी को बताया ठग
दीपक दुबे भले ही इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हो लेकिन इस नाम से देश में तीन संगठन काम कर रहे हैं. दीपक दुबे ने यह भी कहा कि हमारी इंटक सबसे पुरानी है. लेकिन 2007 में संजीवा रेड्डी ने एक नए इंटक का गठन किया. जोक नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है. इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है. कांग्रेस का समर्थन हमारे पास है, लेकिन संजीवा रेड्डी लोगों को बरगला रहे हैं. उनके कारण ही मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिल पा रही है. लोग गलतफहमी के शिकार हैं. एक अन्य इंटक के बारे में दुबे का कहना है कि उस इंटक का कोई वजूद नहीं है. दीपक दुबे के साथ जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

कोरबा: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(Intuc) के नाम से 3 मजदूर संगठन देश में कार्यरत हैं. इनमें से एक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे (INTUC state president Deepak Dubey ) कोरबा के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों को संबोधित किया और बालको के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला (movement against balco). कोरबा में बालको की विद्युत व एल्युमिनियम उत्पादन इकाइयां स्थापित हैं. दुबे ने आरोप लगाया कि बालको कोरबा में सामंतवादी सोच के साथ काम कर रहा है. गलत तरीके से जमीन कब्जा करने के साथ ही लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारी भी बढ़ रही है. दुबे ने 27 अक्टूबर को आंदोलन की बात कही है.

इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे

बालको पर लगाए गंभीर आरोप
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने बालको पर कई गंभीर आरोप (allegation against balco )लगाये. उन्होंने बालको पर गलत तरीके से जमीन हथियाने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण के लिए इसकी इकाइयों को जिम्मेदार ठहराया. बाहर के लोगों को नियोजित करने और पर्यावरणीय नियमों की अवहेलना कर लगातार प्रदूषण के लिए बालको को दुबे ने आड़े हाथ लिया. उन्होंने यह भी कहा कि बालको ने सार्वजनिक सड़कों को भी बिना शासन और प्रशासन की अनुमति के बंद कर दिया है. बालको कोरबा जिले में इस तरह से अपने पांव पसार रहे है, जैसे कभी ईस्ट इंडिया कंपनी काम किया करती थी. दीपक दुबे ने यह भी कहा कि बालको की मनमानी के विरोध में 27 अक्टूबर को वृहद आंदोलन किया जाएगा. जिसमें बड़ी तादाद में इंटक के मजदूर कार्यकर्ता शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के धरने के कारण लगभग 7 हजार स्कूल बंद

संजीवा रेड्डी को बताया ठग
दीपक दुबे भले ही इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हो लेकिन इस नाम से देश में तीन संगठन काम कर रहे हैं. दीपक दुबे ने यह भी कहा कि हमारी इंटक सबसे पुरानी है. लेकिन 2007 में संजीवा रेड्डी ने एक नए इंटक का गठन किया. जोक नियम विरुद्ध तरीके से किया गया है. इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है. कांग्रेस का समर्थन हमारे पास है, लेकिन संजीवा रेड्डी लोगों को बरगला रहे हैं. उनके कारण ही मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिल पा रही है. लोग गलतफहमी के शिकार हैं. एक अन्य इंटक के बारे में दुबे का कहना है कि उस इंटक का कोई वजूद नहीं है. दीपक दुबे के साथ जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव भी मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.