कोरबा: जिले के बालको थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक दरिंदे पति ने पहले तो अपनी ही पत्नी के सर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. उसका शव घर के ही सेप्टिक टैंक में (Husband kills wife and buried her in septic tank) डाल दिया. जिसके बाद खुद ही थाने पहुंचा और पत्नी के गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवा दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतिका का भाई थाने पहुंचा और अपनी बहन के हत्या का संदेह व्यक्त किया. पूछताछ में हत्यारे पति ने गोलमोल जवाब दिया. यहीं से पुलिस को संदेह हुआ और कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बच्चे गए थे स्कूल, तब पत्नी को उतारा मौत के घाट: मृतिका बुधवारा बाई राजपूत उम्र 35 वर्ष, पुरानी बस्ती गोटिया मोहल्ला रुमगड़ा में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. वह बीते दोपहर को करीब 2 बजे अपने पति के साथ घर में ही थी. इस बीच पति को खाना देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी पति ने महिला को सोते हुआ देख घर में रखे डंडे से सिर पर वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार (Husband kills wife in korba) दिया. आरोपी ने घर में ही मौजूद सेप्टिक टैंक में पत्नी का शव दबा दिया. इस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे और सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी पति खुद ही थाने पहुंचा और अपने पत्नी के गुम हो जाने की रिपोर्ट भी लिखवा दी.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में अवैध संबंध में मर्डर, महिला ने रची हत्या की साजिश
मृतिका के भाई ने व्यक्त किया हत्या का संदेह: मृतिका के भाई राजू राजपूत को जैसे घटना की जानकारी मिली. वह सीधे बालको थाने पहुंचा. उसने मृतिका के घर में सेप्टिक टैंक के ऊपर पड़ी लकड़ी हटे होने से हत्या का संदेह जताया. संदेह के आधार पर तत्काल बालको पुलिस ने एक्शन लिया. टीम उसके घर पहुंची और जब गड्ढे को खोदकर देखा, तो मृतिका की लाश बरामद (Husband kills wife in korba)वहां थी. पुलिस द्वारा आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: चेकिंग अभियान के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को पशु तस्करों ने वाहन से कुचला, मौके पर ही मौत
हैवानियत के बाद पुलिस को बना रहा था बेवकूफ: मामले में बालको थाना के टीआई विजय चेलक ने बताया कि "पति ने खुद ही अपनी पत्नी की हत्या (Husband kills wife in korba) कर दी है. जिसके बाद उसने थाने में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी. मृतिका के भाई ने हत्या का संदेह व्यक्त किया. यह भी बताया कि उसकी बहन कुछ दिन से मायके में थी और 2 महीने पहले ही फिर से आकर पति के साथ रहना शुरू किया है. सेप्टिक टैंक के ऊपर से लकड़ियों के हटाए जाने की बात का भी पता चला. जहां खोदने पर मृतिका के शव को बरामद कर लिया गया है. पति पर हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.