गौरेला पेंड्रा मरवाही : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार (Union Minister Ashwini Choubey) चौबे अल्प प्रवास में गौरेला पहुंचे. जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अश्विनी चौबे ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसने को कहा. चौबे ने बताया कि उनका और अन्य केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ राज्य का दौरा इसलिए हो रहा है ताकि केंद्रीय योजनाओं का राज्य के सभी वर्गो तक उचित क्रियान्वयन हो.
साल 2016 से हो रहे हैं दौरे : देश के वो चिन्हित जिले जहां अपेक्षाकृत केंद्र की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. उन जगहों पर केंद्रीय मंत्री दौरा कर रहे हैं. केंद्र देश के हर राज्य का समुचित विकास चाहता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)भी चाहते हैं कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव भारत को नई तरक्की प्रदान करे. विश्व में भारत का नाम रोशन हो सके. पीएम का उद्देश्य है कि देश का प्रत्येक जिला तरक्की करे. उससे राज्यों का विकास होगा फिर देश भी समुचित तरक्की कर सकेगा.
कोरबा में मिली शिकायत : वही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को लेकर कई महिलाओं की शिकायत मिली है. इस योजना का लाभ और क्रियान्वयन सही नहीं हो रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.वहीं यूपी और एमपी में बुलडोजर चलाने को लेकर चौबे ने कहा कि गुंडई कम करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होता रहेगा.
ये भी पढ़ें- अश्विनी कुमार चौबे की भूपेश सरकार को दो टूक, "जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा"
जेडीयू से नहीं है अनबन :अश्विनी कुमार ने बिहार में जेडीयू के साथ भाजपा की अनबन को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिहार में बहार है. वहीं नीतीश कुमार को आगे राष्ट्रपति बनाने की प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ये प्रभु की इच्छा है. अश्विनी कुमार ने हिंदू शोभा यात्राओं में पत्थरबाजी की घटनाओं में नाराजगी जाहिर की है.