ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब दुकान बंद कराने को महिलाओं की गांधीगिरी, शराबियों को फूल देकर जता रहीं विरोध - In Korba women are giving flowers to alcoholics

कोरबा शहर की एक शराब दुकान इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है. इस शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला है. इसके लिए महिलाएं गांधीगिरी का सहारा(Gandhigiri of women against liquor shop in korba)ले रहीं हैं.

शराब दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं की गांधीगिरी
शराब दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं की गांधीगिरी
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 7:29 PM IST

कोरबा : ऊर्जानगरी के आईटीआई रामपुर चौक में संचालित शराब दुकान बंद करने की मांग उठने लगी है. शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला (women against liquor shop ) है. बीते सात दिनों से महिलाएं शराब दुकान बंद करने को लेकर आंदोलनरत हैं. महिलाओं ने आंदोलन के पहले दिन शराब लेने आने वाले ग्राहकों को फूल देकर अपना विरोध जताया. आंदोलन के सातवें दिन भी महिलाओं का फूल देकर विरोध जताने का सिलसिला चालू है. महिलाओं के मुताबिक वो बिना शराब दुकान बंद किए अपना आंदोलन बंद नहीं करेंगी.

शराब दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं की गांधीगिरी

शराब खरीदने वालों को हो रही शर्मिंदगी : पहले तो शराब लेने आने वाले ग्राहकों को ये सब मजाक लगा. लेकिन अब जब रोज ही महिलाएं शराबियों को फूल पकड़ा रहीं हैं तो उन्हें शराब लेने में शर्म आने लगी है. महिलाएं भजन कीर्तन के साथ शराबियों को फूल दे रहीं ( Gandhigiri of women against liquor shop in korba )हैं. जिससे अब दुकान में शराब खरीदने वालों की भीड़ कम हो रही है.महिलाओं का कहना है कि उन्हें समझाने के लिए एसडीएम भी आ चुके हैं. लेकिन वो बिना शराब दुकान बंद किए यहां से नहीं उठेंगी. महिलाओं के मुताबिक शराब की दुकान से महिलाओं को परेशानी होती है.

कहां से मिलता है हौंसला : महिलाओं के मुताबिक उनके जिले की मुखिया जिलाधीश एक महिला है. सांसद महिला है और प्रदेश की राज्यपाल भी महिला ही हैं. इन महिलाओं के कारण ही महिलाओं को हौंसला मिल रहा है. महिलाओं को उम्मीद है कि उनके आंदोलन के कारण शराब दुकान बंद होगी. आंदोलन को अब सात दिन हो चुके हैं. महिलाओं के मुताबिक उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि चौक के इस शराब दुकान को बंद किया (Gandhigiri of women against liquor shop in korba) जाए. इस बार का यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई है. जब तक शराब दुकान को बंद नहीं किया जाता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता, शराबियों को दिया फूल

शाम होते ही सड़क पर छलकते हैं जाम : आईटीआई रामपुर चौक में संचालित शराब दुकान रिहायशी क्षेत्र में है. यहां से कुछ ही दूरी पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय भी मौजूद है. शाम होते ही मदिरा दुकान के आसपास शराबियों का मजमा लग जाता है. शराबी गाड़ियों में,ठेले में और आहते में शराब पीते नजर आने लगते हैं. थोड़ी शाम और ढलते ही चौक में शराबी हाथों में जाम लेकर हंगामा करते हैं. जिसके कारण कई बार मारपीट की स्थिति बनी है. ऐसी स्थिति के कारण आसपास के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

कोरबा : ऊर्जानगरी के आईटीआई रामपुर चौक में संचालित शराब दुकान बंद करने की मांग उठने लगी है. शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोला (women against liquor shop ) है. बीते सात दिनों से महिलाएं शराब दुकान बंद करने को लेकर आंदोलनरत हैं. महिलाओं ने आंदोलन के पहले दिन शराब लेने आने वाले ग्राहकों को फूल देकर अपना विरोध जताया. आंदोलन के सातवें दिन भी महिलाओं का फूल देकर विरोध जताने का सिलसिला चालू है. महिलाओं के मुताबिक वो बिना शराब दुकान बंद किए अपना आंदोलन बंद नहीं करेंगी.

शराब दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं की गांधीगिरी

शराब खरीदने वालों को हो रही शर्मिंदगी : पहले तो शराब लेने आने वाले ग्राहकों को ये सब मजाक लगा. लेकिन अब जब रोज ही महिलाएं शराबियों को फूल पकड़ा रहीं हैं तो उन्हें शराब लेने में शर्म आने लगी है. महिलाएं भजन कीर्तन के साथ शराबियों को फूल दे रहीं ( Gandhigiri of women against liquor shop in korba )हैं. जिससे अब दुकान में शराब खरीदने वालों की भीड़ कम हो रही है.महिलाओं का कहना है कि उन्हें समझाने के लिए एसडीएम भी आ चुके हैं. लेकिन वो बिना शराब दुकान बंद किए यहां से नहीं उठेंगी. महिलाओं के मुताबिक शराब की दुकान से महिलाओं को परेशानी होती है.

कहां से मिलता है हौंसला : महिलाओं के मुताबिक उनके जिले की मुखिया जिलाधीश एक महिला है. सांसद महिला है और प्रदेश की राज्यपाल भी महिला ही हैं. इन महिलाओं के कारण ही महिलाओं को हौंसला मिल रहा है. महिलाओं को उम्मीद है कि उनके आंदोलन के कारण शराब दुकान बंद होगी. आंदोलन को अब सात दिन हो चुके हैं. महिलाओं के मुताबिक उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि चौक के इस शराब दुकान को बंद किया (Gandhigiri of women against liquor shop in korba) जाए. इस बार का यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई है. जब तक शराब दुकान को बंद नहीं किया जाता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता, शराबियों को दिया फूल

शाम होते ही सड़क पर छलकते हैं जाम : आईटीआई रामपुर चौक में संचालित शराब दुकान रिहायशी क्षेत्र में है. यहां से कुछ ही दूरी पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय भी मौजूद है. शाम होते ही मदिरा दुकान के आसपास शराबियों का मजमा लग जाता है. शराबी गाड़ियों में,ठेले में और आहते में शराब पीते नजर आने लगते हैं. थोड़ी शाम और ढलते ही चौक में शराबी हाथों में जाम लेकर हंगामा करते हैं. जिसके कारण कई बार मारपीट की स्थिति बनी है. ऐसी स्थिति के कारण आसपास के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.