कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोयले के अकूत भंडार वाले जिला कोरबा और सरगुजा में प्रस्तावित परसा कोल ब्लॉक (Parsa coal block ) को केंद्र सरकार की तरफ से वन स्वीकृति मिलने के बाद आदिवासियों ने इसका विरोध किया है. छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन (Chhattisgarh Bachao Andolan) के आलोक शुक्ला सहित हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (Hasdeo Aranya Bachao Sangharsh Samiti) के संयोजक व पातुरियाडांड के सरपंच उमेश्वर आर्मो सहित कई एक्टिविस्ट और संगठनों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है.
परसा कोल ब्लॉक को वन स्वीकृति दिए जाने का विरोध, CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र - भूपेश बघेल
परसा कोल ब्लॉक (Parsa coal block ) को वन स्वीकृति दिए जाने का आदिवासी संगठनों ने विरोध जताया है. मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को पत्र लिखकर संज्ञान लेने को कहा गया है.
कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोयले के अकूत भंडार वाले जिला कोरबा और सरगुजा में प्रस्तावित परसा कोल ब्लॉक (Parsa coal block ) को केंद्र सरकार की तरफ से वन स्वीकृति मिलने के बाद आदिवासियों ने इसका विरोध किया है. छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन (Chhattisgarh Bachao Andolan) के आलोक शुक्ला सहित हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (Hasdeo Aranya Bachao Sangharsh Samiti) के संयोजक व पातुरियाडांड के सरपंच उमेश्वर आर्मो सहित कई एक्टिविस्ट और संगठनों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है.