ETV Bharat / city

कोरबा: पंडो जनजाति के लोगों को एकता परिषद् ने बांटा राशन

कोरबा में लॉकडाउन के दौरान हो रही परेशानियों को देखते हुए एकता परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोगों को राशन और जरूरत का सामान वितरित किया.

Ekta Parishad distributed ration to the people of Pando tribe in korba
एकता परिषद ने बांटा राशन
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 2:24 PM IST

कोरबा: जिले में बड़ी संख्या में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र यानी पंडो जाति के परिवार रहते हैं. ये भले ही देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्रमुख के पुत्र हैं, लेकिन आज भी ये उपेक्षित हैं. लॉकडाउन ने इनकी कमर तोड़ दी है और इनके सामने आजीविका का संकट आ खड़ा हुआ है. इन लोगों को इस समय राहत पहुंचाने के लिए इलाके में कार्यरत एकता परिषद् ने जन समुदाय को जागृत कर उन्हें रोजमर्रा के सामान उपलब्ध कराए हैं.

एकता परिषद ने बांटा राशन

पढ़ें- कोरबा: मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम हैं खुदरी के लोग, नाले के पानी से बुझा रहे प्यास

कोरबा में एकता परिषद लगातार कई आयोजन करता आ रहा है. एकता परिषद पंडो और अन्य पिछड़ी जातियों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए काम करते हैं. वे लगातार आधुनिकता के आधार पर उनके जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इन्हीं आयोजनों के तहत रविवार को एकता परिषद ने पोड़ी उपरोड़ा के तेंदु टिकरा गांव में पंडो जनजाति के 170 परिवार के लोगों को राशन वितरित किए हैं. बता दें कि तेंदू टिकरा ग्राम में विगत 35 वर्षों से एकता परिषद पंडो जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं. पंडो जनजाति ने पिछले 15 सालों से महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करते हुए शराबबंदी जारी रखी है.

Ekta Parishad distributed ration to the people of Pando tribe in korba
एकता परिषद ने बांटा राशन
Ekta Parishad distributed ration to the people of Pando tribe in korba
पौधा वितरण

गांव में शराबबंदी

एकता परिषद ने पोड़ी उपरोड़ा के लगभग 17 गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर गांधीवादी विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा है. एकता परिषद ने पंडो जाति को वृक्ष लगाने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी दिलाया. एकता परिषद संगठन के फाउंडर मेंबर गांधीवादी पीवी राजगोपाल के सहयोग और महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर डॉ रन सिंह परमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी सतत शिक्षा परियोजना प्रभारी डॉ सीमा भारद्वाज, क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा के अध्यक्ष संतोषी राजेंद्र ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कोरबा: जिले में बड़ी संख्या में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र यानी पंडो जाति के परिवार रहते हैं. ये भले ही देश के सर्वोच्च संवैधानिक प्रमुख के पुत्र हैं, लेकिन आज भी ये उपेक्षित हैं. लॉकडाउन ने इनकी कमर तोड़ दी है और इनके सामने आजीविका का संकट आ खड़ा हुआ है. इन लोगों को इस समय राहत पहुंचाने के लिए इलाके में कार्यरत एकता परिषद् ने जन समुदाय को जागृत कर उन्हें रोजमर्रा के सामान उपलब्ध कराए हैं.

एकता परिषद ने बांटा राशन

पढ़ें- कोरबा: मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम हैं खुदरी के लोग, नाले के पानी से बुझा रहे प्यास

कोरबा में एकता परिषद लगातार कई आयोजन करता आ रहा है. एकता परिषद पंडो और अन्य पिछड़ी जातियों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए काम करते हैं. वे लगातार आधुनिकता के आधार पर उनके जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. इन्हीं आयोजनों के तहत रविवार को एकता परिषद ने पोड़ी उपरोड़ा के तेंदु टिकरा गांव में पंडो जनजाति के 170 परिवार के लोगों को राशन वितरित किए हैं. बता दें कि तेंदू टिकरा ग्राम में विगत 35 वर्षों से एकता परिषद पंडो जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं. पंडो जनजाति ने पिछले 15 सालों से महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करते हुए शराबबंदी जारी रखी है.

Ekta Parishad distributed ration to the people of Pando tribe in korba
एकता परिषद ने बांटा राशन
Ekta Parishad distributed ration to the people of Pando tribe in korba
पौधा वितरण

गांव में शराबबंदी

एकता परिषद ने पोड़ी उपरोड़ा के लगभग 17 गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर गांधीवादी विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित कर रहा है. एकता परिषद ने पंडो जाति को वृक्ष लगाने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी दिलाया. एकता परिषद संगठन के फाउंडर मेंबर गांधीवादी पीवी राजगोपाल के सहयोग और महात्मा गांधी सेवा आश्रम ग्वालियर डॉ रन सिंह परमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय संयोजक रमेश शर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी सतत शिक्षा परियोजना प्रभारी डॉ सीमा भारद्वाज, क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा के अध्यक्ष संतोषी राजेंद्र ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Last Updated : Sep 22, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.