ETV Bharat / city

निजी कंपनी के वर्कशॉप से मिला चौकीदार का शव, धारदार हथियार से की गई है हत्या - कोरबा में चौकीदार की हत्या

कोरबा के पाली थाना अन्तर्गत मारुति पावर प्लांट (maruti power plant) में काम करने वाली निजी ठेका कंपनी वोल्टास इंजीनियरिंग (Company Voltas Engineering) के चौकीदार की धारदार हथियार से नृशंस हत्या (brutal murder with a sharp weapon) कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनीखेज माहौल बना हुआ है.

Watchman killed in Korba
कोरबा में चौकीदार की हत्या
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:24 PM IST

कोरबाः पाली थाना अन्तर्गत मारुति पावर प्लांट के अधीन कार्य करने वाली निजी ठेका कंपनी वोल्टास इंजीनियरिंग (Company Voltas Engineering) के चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है. चौकीदार बीती रात को परिजनों से यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा है. इसलिए वह देर से घर लौटेगा. लेकिन वह पूरी रात वापस नहीं लौटा. अगले दिन कंपनी के वर्कशॉप (company workshop) में उसका शव बरामद हुआ.

पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी है. परिजन कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे थे और शव लेकर वह वर्क शॉप के सामने धरने पर बैठ गए. अंत में कंपनी और परिजनों के मध्य मौजा राशि को लेकर सहमति बनी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद आगे की जांच जारी है.

यह है पूरा मामला
पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी अमित तिवारी की बांधाखार स्थित मारुति पावर के पास स्थित वोल्टास इंजिनियरिग वर्क शाप में खून से लथपथ शव बरामद हुआ. शुक्रवार को घटना की जानकारी होते ही कंपनी व क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इधर, अमित जब घर नहीं लौटा तो आसपास खोजबीन करने पर कंपनी के वर्कशॉप में उसका शव पाया गया. सूचना तत्काल पाली थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

अमित तिवारी के परिजन कार्यस्थल पर हत्या होने के कारण मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए. उन्होंने कहा कि आश्वासन नहीं मिलने तक मृतक का शव ही नहीं उठाने देंगे. कंपनी के द्वारा सहायता राशि दिए जाने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. करीब डेढ़ घंटे प्रदर्शन के बाद मामला शांत हो सका. पाली पुलिस हत्या खुलासा के लिए साइबर सेल और खोजी डॉग बाघा की मदद ले रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या के संबंध में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर कातिल तक पहुंचने की कवायद की जा रही है.

सीताफल लेने हाइवे पर रुकना पड़ा भारी, कार ने मारी टक्कर, 1 साल के मासूम की मौत

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

हत्या की वारदात के संबंध में पाली थाने के टीआई पौरुष पुर्रे ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना बीती रात के दरम्यान की है. कुछ अहम सुराग हमें मिले हैं. जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. मृतक का शव निजी कंपनी के वर्कशॉप में मिला. पारिवारिक और कंपनी के विवाद के आधार पर सभी एंगल से जांच किया जा रहा है.

कोरबाः पाली थाना अन्तर्गत मारुति पावर प्लांट के अधीन कार्य करने वाली निजी ठेका कंपनी वोल्टास इंजीनियरिंग (Company Voltas Engineering) के चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात की है. चौकीदार बीती रात को परिजनों से यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रहा है. इसलिए वह देर से घर लौटेगा. लेकिन वह पूरी रात वापस नहीं लौटा. अगले दिन कंपनी के वर्कशॉप (company workshop) में उसका शव बरामद हुआ.

पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेत कर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी है. परिजन कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे थे और शव लेकर वह वर्क शॉप के सामने धरने पर बैठ गए. अंत में कंपनी और परिजनों के मध्य मौजा राशि को लेकर सहमति बनी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) कराकर परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद आगे की जांच जारी है.

यह है पूरा मामला
पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी अमित तिवारी की बांधाखार स्थित मारुति पावर के पास स्थित वोल्टास इंजिनियरिग वर्क शाप में खून से लथपथ शव बरामद हुआ. शुक्रवार को घटना की जानकारी होते ही कंपनी व क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इधर, अमित जब घर नहीं लौटा तो आसपास खोजबीन करने पर कंपनी के वर्कशॉप में उसका शव पाया गया. सूचना तत्काल पाली थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

अमित तिवारी के परिजन कार्यस्थल पर हत्या होने के कारण मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गए. उन्होंने कहा कि आश्वासन नहीं मिलने तक मृतक का शव ही नहीं उठाने देंगे. कंपनी के द्वारा सहायता राशि दिए जाने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. करीब डेढ़ घंटे प्रदर्शन के बाद मामला शांत हो सका. पाली पुलिस हत्या खुलासा के लिए साइबर सेल और खोजी डॉग बाघा की मदद ले रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या के संबंध में कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जिसके आधार पर कातिल तक पहुंचने की कवायद की जा रही है.

सीताफल लेने हाइवे पर रुकना पड़ा भारी, कार ने मारी टक्कर, 1 साल के मासूम की मौत

पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

हत्या की वारदात के संबंध में पाली थाने के टीआई पौरुष पुर्रे ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना बीती रात के दरम्यान की है. कुछ अहम सुराग हमें मिले हैं. जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है. मृतक का शव निजी कंपनी के वर्कशॉप में मिला. पारिवारिक और कंपनी के विवाद के आधार पर सभी एंगल से जांच किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.