ETV Bharat / city

कोरबा: धरने पर बैठे ननकीराम कंवर, अपनी ही पार्टी को बनाया निशाना - बीजेपी नेता

कोरबा: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने ग्रामीणों के लंबित पेंशन की मांग को लेकर कोरबा जनपद कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों की पेंशन लंबित पड़ी है.

korba
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 10:47 AM IST

video
रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब ग्रामीण एक साल से पेंशन की सुविधा से वंचित हैं. इसके बाद भी जवाबदार अफसर इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
undefined

ननकी राम ने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं बांटना भी एक कारण है जिस वजह से भाजपा की सरकार चली गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पेंशन वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मैंने इस पर जोर देते हुए प्रशासन से पेंशन बांटने को कहा था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते ये आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
ननकीराम कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले एक महीने में रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे विधानसभा में जाकर धरना देंगे.

video
रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब ग्रामीण एक साल से पेंशन की सुविधा से वंचित हैं. इसके बाद भी जवाबदार अफसर इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
undefined

ननकी राम ने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं बांटना भी एक कारण है जिस वजह से भाजपा की सरकार चली गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पेंशन वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मैंने इस पर जोर देते हुए प्रशासन से पेंशन बांटने को कहा था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते ये आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
ननकीराम कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले एक महीने में रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे विधानसभा में जाकर धरना देंगे.

Intro:पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने ग्रामीणों के लंबित पेंशन की मांग को लेकर कोरबा जनपद कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों की पेंशन लंबित पड़ी है।


Body:रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब ग्रामीण 1 साल से पेंशन की सुविधा से वंचित हैं। बावजूद इसके जवाबदार अफसर इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं बांटना भी एक कारण है जिस वजह से भाजपा की सरकार चली गई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने पेंशन वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री और मैंने इस पर जोर देते हुए प्रशासन से पेंशन बांटने को कहा था, लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते यह आज तक लंबित पड़ा हुआ है।
ननकीराम कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले 1 महीने के भीतर रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वह विधानसभा में जाकर धरना देंगे।
रायपुर में पत्रकार पर हुए हमले पर ननकी राम ने कहा कि पत्रकार पर हमला ठीक नहीं है, और यह प्रजातंत्र पर खतरा है, फिर चाहे वह मेरी ही पार्टी के कार्यकर्ता ही क्यों ना हो।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.