ननकी राम ने कहा कि वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन नहीं बांटना भी एक कारण है जिस वजह से भाजपा की सरकार चली गई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पेंशन वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और मैंने इस पर जोर देते हुए प्रशासन से पेंशन बांटने को कहा था. लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते ये आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
ननकीराम कंवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले एक महीने में रामपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के पेंशन की समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे विधानसभा में जाकर धरना देंगे.