कोरबा: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड(SECL) दीपका खदान के वर्कशॉप में पदस्थ सीनियर मैकेनिकल फिटर लालदास खरे (50) की एक हादसे में मौत हो गयी. वह दीपका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर क्रेन की मरम्मत कर रहा था. इस दौरान टायर के फटने से उनकी मौत हो गयी. टायर फटने का धमाका कितना जोरदार था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिटर का शरीर दो हिस्सों में बंट गया. जिससे फिटर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मरम्मत कार्य के दौरान हुआ हादसा : दीपका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने स्टोर के पास क्रेन का बेयरिंग खराब हो गया था. जिसके मेंटेनेंस के लिए वर्कशॉप से एक टीम दूसरी क्रेन लेकर गयी थी. जहां टीम के सदस्य सीनियर मैकेनिकल फिटर लाल दास खरे बेयरिंग में सुधार करने क्रेन का टायर खोल रहे थे. तभी टायर डिस्क समेत अचानक फट गया. हादसे में लालदास खरे उसके चपेट में आकर दूर दूसरी क्रेन से टकरा गये. इस घटना में मौके पर ही मृतक का शरीर दो टुकड़े में बंट गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढें: ETV Bharat Impact : कोरबा में जल जीवन मिशन में लापरवाही, कलेक्टर ने सब इंजीनियर्स का वेतन रोका
अन्य लोग भी हुए घायल: घटना में मृतक के साथी सहकर्मी फिटर घनश्याम गभेल को भी हाथ में चोट आई है. एक ठेका श्रमिक को पैर में चोट आई है. अचानक हुई इस दुर्घटना में लोग हैरत में आ गए. इसकी पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. घटना में अन्य पीड़तों को NCH अस्पताल दाखिल कराया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अचानक हुई घटना से सभी हतप्रभ: घटना के विषय में दीपका के एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजेश खन्ना ने बताया कि "अचानक हुई इस घटना सभी हतप्रभ हैं. ऐसा मामला दीपका में पहली बार घटित हुआ है. घटना की आगे विस्तृत जांच की जाएगी. तभी कुछ पता चल सकेगा. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं.