कोरबा : छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. सभी जिलों में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को कोरबा जिले में इस साल के सबसे ज्यादा 285 मरीज मिले हैं. जिले के शहरी, ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है. संक्रमितों में 160 पुरूष और 125 महिलाएं शामिल हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.
इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव मरीज
- करतला ब्लाक के ग्राम बेहरचुआं, चिकनीपाली, तुमान से कुल 3 संक्रमित दर्ज हुए है.
- कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 61, शहरी क्षेत्र से 64
- कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 39, शहरी क्षेत्र से 88
- पाली ब्लाक से 26 व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से 4 संक्रमित मिले हैं.
कटघोरा ब्लाक के इन इलाकों में मिले संक्रमित
कृष्णा विहार, सिंचाई कालोनी दर्री, कावेरी विहार, एचटीपीएस वेस्ट, आदर्शनगर कुसमुंडा, ऊर्जानगर, नेहरूनगर, यमुना विहार, गरूण नगर, ऊर्जानगर, बल्गीखार, बल्गी प्रोजेक्ट, बेलटिकरी बसाहट, चैनपुल बेलटिकरी, चाकाबुड़ा बस्ती, चाकाबुड़ा कालोनी, छुरीकला, छुरीखुर्द, ढेलवाडीह, डुडगा, गायत्री मंदिर चौक, कुसमुंडा, गोपालपुर, नर्मदा विहार एनटीपीसी, इंदिरा नगर, जमनीपाली, साडा कालोनी, कसनिया डिपो, कटघोरा के वार्ड 10, 11, 15, 3, 6 व 7, नागिनभाठा सुमेधा, नागिनझोरखी, नगोईबछेरा ढेलवाडीह, ज्योतिनगर, प्रगति नगर, पुष्प पल्लव कालोनी लाटा, राजीव नगर, सुराकछार बस्ती, अगारखार वार्ड 43 से संक्रमित मिले हैं.
कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत
कोरबा ब्लाक के इन इलाकों में मिले संक्रमित
बालको, एसईसीएल आफिसर कालोनी, आदिले चौक पुरानी बस्ती, अग्रसेन चौक, अमरैय्यापारा, आरा मशीन, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कालोनी, मेन रोड कोरबा, दादर, गांधी चौक कोरबा, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको, आईटीआई रामपुर, इण्डस्ट्रियल एरिया, ग्राम जिल्गा, कुदमुरा, ग्राम कछार अजगरबहार, कोरकोमा, गढ़-उपरोड़ा, हरदीमहुआ, मानिकपुर, कोसाबाड़ी, कृष्णानगर, मानस नगर, शारदा विहार, मिशन रोड, निहारिका, पण्डरीपानी, पानी टंकी, कोरबा शहर, परशुराम नगर, ग्राम पताढ़ी व बाजारपारा, हाईस्कूल मोहल्ला, पताढ़ी स्कूलपारा, पथर्रीपारा, पंप हाऊस, पुरानी बस्ती, रानी रोड, रविशंकर शुक्ल नगर, रिस्दी, साडा कालोनी कोरबा, संजय नगर, एसबीएस कालोनी, टीपी नगर, तिलकेजा, तुलसीनगर, गांजा गली, ग्राम तुमान, वार्ड 2, पाली ब्लाक के बैंक ऑफ इंडिया, बिंझरापारा बक्साही, चैतमा, धतूरा, धौराभाठा, गांधीनगर सिरकी, हरदीबाजार, जरमहुआ, मुनगाडीह, मुनगाडीह बस्तीपारा, नया बस स्टैण्ड, नुनेरा वार्ड 9, वार्ड 14, सरईसिंगार तिवरता, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के धवलपुर, जटांगपुर, लखनपुर सुतर्रा व ग्राम पिपरिया वार्ड 5 से ये सभी संक्रमित मिले है।
दुकानें खुलने का समय हुआ शाम 6 बजे तक
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार से ही पाबंदियां लागू की हैं. सभी तरह की स्थाई और अस्थाई दुकानों के संचालन का समय घटाकर रात के 9 बजे के स्थान पर शाम को 6 बजे तक कर दिया गया है. सामान्य दुकानें सुबह 6 से शाम को 6 बजे तक खुलेंगी. होटल और रेस्टोरेंट को कुछ घंटों की और रियायत देते हुए होम डिलीवरी की छूट दी गई है.